हरियाणा की छोरी का दिखा ठेठ बॉर्बी अंदाज, रोबोटिक स्टाइल में लोगों को किया इंप्रेस वायरल हुआ वीडियो

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें भिवानी की पूजा कलिंगा हरियाणवी ड्रेस और रोबोटिक स्टाइल में बार्बी डॉल बनी हुई है.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें भिवानी की पूजा कलिंगा हरियाणवी ड्रेस और रोबोटिक स्टाइल में बार्बी डॉल बनी हुई है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Haryana girl

Haryanvi girl

हरियाणा के भिवानी जिले के कलिंगा गांव की रहने वाली पूजा नरेंद्र कलिंगा आज सोशल मीडिया पर एक खास पहचान बना चुकी हैं. वह एक "हरियाणवी बॉर्बी डॉल" के रूप में छा रही हैं. पूजा अपने रोजमरा के काम को एक रोबोटिक अंदाज में ठेठ  देसी परिधान पहनकर करती हैं और उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको उनके इस अंदाज के बारे में बताते है. 

बचपन से थी बार्बी डॉल पसंद

Advertisment

पूजा कलिंगा, जो पेशे से एक प्राइमरी टीचर हैं और चाइल्ड केयर का कोर्स भी कर चुकी हैं, आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाखों लोगों की प्रेरणा बन चुकी हैं. वे दो बच्चों की मां हैं और उनका यह रूप उन्हें आम महिलाओं से अलग बनाता है. पूजा बताती हैं कि बचपन से ही उन्हें बार्बी डॉल काफी पसंद थी. बार्बी की तरह चलना, बोलना और हाव-भाव अपनाना उनकी आदत में शामिल था. यह शौक तब एक नए मोड़ पर पहुंचा जब उनके पति नरेंद्र कलिंगा ने उनके इस टैलेंट को पहचाना और वीडियो बनाकर यू-ट्यूब व इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करना शुरू किया.

हरियाणवी टच 

पूजा की खास बात यह है कि उन्होंने बार्बी के ग्लैमर को हरियाणवी संस्कृति से जोड़ा है. जहां आमतौर पर बार्बी डॉल को वेस्टर्न कपड़ों में देखा जाता है, वहीं पूजा अपने वीडियो में हरियाणवी पारंपरिक परिधान जैसे कुर्ता, दामण और चुंदड़ी पहनकर नजर आती हैं. उनका कहना है कि यह केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि एक संस्कृति को बचाने का प्रयास भी है. पूजा का कहना है कि "हमारे हरियाणवी परिधान समय के साथ अपनी पहचान खोते जा रहे हैं. मैं चाहती हूं कि आज की पीढ़ी इन कपड़ों को जाने, पहचाने और अपनाए. यही वजह है कि मैंने बॉर्बी डॉल के किरदार को हरियाणवी रंग दिया है".

कैमरा से था डर

पूजा और नरेंद्र कलिंगा दोनों ने बताया कि शुरुआत में कैमरे के सामने आना पूजा के लिए आसान नहीं था. वे डरती थीं कि लोग क्या कहेंगे. लेकिन उनके पति ने उन्हें प्रोत्साहित किया और धीरे-धीरे लोगों की सराहना ने उन्हें आत्मविश्वास से भर दिया. अब पूजा केवल एक सोशल मीडिया स्टार नहीं हैं, बल्कि कई लोगों के लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं. उनकी वीडियो को न सिर्फ हरियाणा, बल्कि पूरे देश से प्यार मिल रहा है.

Viral Video offbeat barbie latest offbeat news Offbeat Trending News Offbeat Latest News Robot Barbie Doll Offbeat News In Hindi haryanvi_barbie_doll
Advertisment