गूगल ने सुंदर पिचाई की सुरक्षा पर खर्च किए 69 करोड़, कंपनी ने दिया पूरा ब्योरा

Sundar Pichai's Security: गूगल ने जानकारी दी है कि साल 2024 में सुंदर पिचाई के सुरक्षा के ऊपर लगभग 69 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

Sundar Pichai's Security: गूगल ने जानकारी दी है कि साल 2024 में सुंदर पिचाई के सुरक्षा के ऊपर लगभग 69 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Sundar Pichai's security

सुंदर पिचाई की सुरक्षा पर हुए खर्च? Photograph: (Freepik)

Sundar Pichai's Security: गूगल ने अपने CEO सुंदर पिचाई की व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए साल 2024 में $8.27 मिलियन (लगभग ₹69 करोड़) खर्च किए, जो 2023 की तुलना में लगभग 22 प्रतिशत अधिक है. यह जानकारी अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) में दर्ज एक हालिया रिपोर्ट से सामने आई है.

कहां हुए पैसे खर्च?

Advertisment

Alphabet (गूगल की पैरेंट कंपनी) ने अपनी 2025 की प्रॉक्सी स्टेटमेंट में बताया कि यह बढ़ोतरी सुंदर पिचाई के व्यस्त यात्रा कार्यक्रम और सुरक्षा उपायों की वजह से हुई. “2024 में सुंदर पिचाई की सुरक्षा व्यवस्था में रेसिडेंशियल सिक्योरिटी, कंसल्टेशन फीस, सिक्योरिटी मॉनिटरिंग सर्विस, कार और ड्राइवर सर्विस, और यात्रा के दौरान पर्सनल सिक्योरिटी शामिल थी,”

कंपनी ने इन खर्चों को उचित, जरूरी और शेयरधारकों के हित में बताया, क्योंकि यह व्यवस्थाएं व्यवसाय से जुड़े जोखिमों को कम करती हैं. इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि इन सुरक्षा उपायों को पिचाई के लिए व्यक्तिगत लाभ नहीं माना गया है, बल्कि ये उनके कार्यक्षेत्र की जिम्मेदारियों से जुड़े हैं.

पिचाई ने की दुनिया भर में चर्चा

2024 में पिचाई ने दुनियाभर के नेताओं से तकनीकी प्रगति और खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के मुद्दों पर चर्चा की. यह दौर AI में वैश्विक प्रतिस्पर्धा का भी रहा, जहां गूगल की स्थिति को अन्य कंपनियों और बढ़ते नियमन से चुनौती मिल रही थी.

कितने पैकेज पर काम कर रहे हैं पिचाई

गूगल की 2025 की पहली तिमाही में राजस्व में साल-दर-साल 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. सुंदर पिचाई को वित्त वर्ष 2024 में कुल $10.73 मिलियन का पैकेज मिला, जिसमें स्टॉक अवॉर्ड भी शामिल हैं, जो 2023 के $8.8 मिलियन से अधिक है.

कंपनी के लीगल चीफ केंट वॉकर को करीब $30.2 मिलियन और नए फाइनेंस चीफ अनात अश्केनाज़ी को $50 मिलियन का पैकेज मिला. वहीं, गूगल के फुल-टाइम कर्मचारियों की औसत सैलरी $331,894 रही, जो 2023 के मुकाबले 5% अधिक है.

Sundar Pichai Google Google CEO Sundar Pichai Sundar Pichai's security
Advertisment