ओडिशा में दो नए मेडिकल कॉलेज मंजूर, सीएम माझी ने पीएम मोदी और नड्डा का जताया आभार

ओडिशा में दो नए मेडिकल कॉलेज मंजूर, सीएम माझी ने पीएम मोदी और नड्डा का जताया आभार

ओडिशा में दो नए मेडिकल कॉलेज मंजूर, सीएम माझी ने पीएम मोदी और नड्डा का जताया आभार

author-image
IANS
New Update
Bhubaneswar: CM Mohan Charan Majhi attends Independence Day event

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भुवनेश्वर, 2 सितंबर (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से दो नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दिए जाने पर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा का आभार भी व्यक्त किया।

Advertisment

दो नए मेडिकल कॉलेज में तालचेर का पबित्र मोहन प्रधान मेडिकल कॉलेज और कंधमाल का राजकीय मेडिकल कॉलेज, फूलबनी शामिल हैं, जहां प्रत्येक में 100 एमबीबीएस सीटें मंजूर की गई हैं।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ओडिशा की जनता की ओर से, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। यह ऐतिहासिक कदम चिकित्सा शिक्षा के नए रास्ते खोलेगा और तालचेर, कंधमाल व पूरे ओडिशा में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक लोगों की पहुंच बढ़ाएगा।

यह मंजूरी ओडिशा के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। नए मेडिकल कॉलेजों से न केवल चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता भी बढ़ेगी। खासकर कंधमाल जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्रों में यह कदम स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने में मील का पत्थर साबित होगा।

तालचेर और फूलबनी में मेडिकल कॉलेज शुरू होने से स्थानीय युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के अवसर मिलेंगे, जिससे क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी।

माझी ने इस कदम को ओडिशा के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा, यह पहल न केवल शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार लाएगी, बल्कि रोजगार सृजन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी प्रोत्साहन देगी। ओडिशा सरकार इस दिशा में केंद्र के सहयोग से और अधिक स्वास्थ्य परियोजनाओं को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बता दें कि यह कदम ओडिशा के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है, जो स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाएं खोलेगी।

--आईएएनएस

एससीएच/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment