ओडिशा : डिप्टी सीएम प्रवती परिदा ने सुभद्रा योजना के लाभार्थियों से की बात

ओडिशा : डिप्टी सीएम प्रवती परिदा ने सुभद्रा योजना के लाभार्थियों से की बात

ओडिशा : डिप्टी सीएम प्रवती परिदा ने सुभद्रा योजना के लाभार्थियों से की बात

author-image
IANS
New Update
ओडिशा: डिप्टी सीएम प्रवती परिदा ने सुभद्रा योजना के लाभार्थियों से की बात

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भुवनेश्वर, 4 अगस्त (आईएएनएस)। ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुभद्रा योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। लोकसेवा भवन में आयोजित इस सत्र में विभिन्न जिलों की महिलाएं शामिल हुईं।

Advertisment

उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने सुभद्रा योजना की कई लाभार्थियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनके अनुभवों, सफलता की कहानियों और चुनौतियों के बारे में सुना।

उन्होंने उन्हें ऊंचे लक्ष्य रखने और लखपति से करोड़पति बनने की अपनी यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया और महिला सशक्तीकरण के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।

प्रवती परिदा ने कहा, सुभद्रा योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है। इन महिलाओं की आकांक्षाओं ने एक बड़ी छलांग लगाई है और हम उनकी यात्रा के हर चरण में उनका समर्थन और मार्गदर्शन करने के लिए मौजूद हैं।

उपमुख्यमंत्री ने योजना के तहत हुई प्रगति की सराहना की और प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार राज्य भर में महिलाओं के नेतृत्व वाली आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने में निरंतर सरकारी समर्थन का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव सुभा शर्मा, निदेशक मनीषा बनर्जी और जिला समाज कल्याण अधिकारी भी लाभार्थियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बातचीत में शामिल हुए।

वहीं, 29 जुलाई को ओडिशा सरकार ने वस्त्र क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मिशन शक्ति विभाग के माध्यम से केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत बुनकर सेवा संघ के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे।

--आईएएनएस

एकेएस/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment