ओडिशा कांग्रेस ने उदित प्रधान के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए 'फैक्ट फाइंडिंग' कमेटी गठित की

ओडिशा कांग्रेस ने उदित प्रधान के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए 'फैक्ट फाइंडिंग' कमेटी गठित की

ओडिशा कांग्रेस ने उदित प्रधान के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए 'फैक्ट फाइंडिंग' कमेटी गठित की

author-image
IANS
New Update
National Students' Union of India (NSUI) Odisha President Udit Pradhan (Photo source: IANS)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भुवनेश्वर, 21 जुलाई (आईएएनएस)। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) ने नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के निलंबित ओडिशा अध्यक्ष उदित प्रधान के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है। यह कदम उदित प्रधान पर लगे गंभीर आरोपों और उनके निलंबन के बाद उठाया गया है।

Advertisment

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने इस नवगठित कमेटी को निर्देश दिया है कि वह इस घटना की गहन जांच करे, शिकायतकर्ता से बातचीत करे और जल्द से जल्द एक विस्तृत रिपोर्ट राज्य पार्टी मुख्यालय को सौंपे। इस कमेटी का गठन यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और सच्चाई सामने आए।

तथ्य-जांच कमेटी के सदस्य के रूप में विधायक सोफिया फिरदौस, ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव डॉ. देबस्मिता शर्मा, पूर्व विधायक प्रत्याशी सोनाली साहू, ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता जयश्री पात्रा और ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता डॉ. मनीषा दास पटनायक के नाम शामिल हैं।

वहीं, ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष सस्मिता बेहरा को इस फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी इस जांच के निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई करेगी और न्याय सुनिश्चित करेगी। यह कमेटी जल्द ही अपनी जांच शुरू करेगी और शिकायतकर्ता के साथ-साथ अन्य संबंधित पक्षों से बातचीत करेगी।

बता दें कि ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मंचेश्वर पुलिस ने नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के अध्यक्ष उदित प्रधान को 19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा से कथित दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। एनएसयूआई कांग्रेस पार्टी का छात्र संगठन है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उदित को रविवार देर रात हिरासत में लिया गया और उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाना है।

यह कार्रवाई पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई। पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार, यह घटना 18 मार्च को हुई। पीड़िता अपनी सहेली और सहपाठी के साथ भुवनेश्वर के मास्टर कैंटीन स्क्वायर गई थी। वहां उसकी सहेली ने उन्हें उदित प्रधान से मिलवाया। इसके बाद, उदित के वाहन में सभी नयापल्ली क्षेत्र के एक होटल पहुंचे। होटल में इन लोगों ने शराब का सेवन किया, लेकिन पीड़िता ने शराब पीने से मना कर दिया।

उदित ने कथित तौर पर पीड़िता को सॉफ्ट ड्रिंक ऑफर की, जिसमें उसने चुपके से नशीला पदार्थ मिला दिया था। सॉफ्ट ड्रिंक पीने के कुछ देर बाद पीड़िता को चक्कर आने लगे और उसने घर छोड़ने को कहा, लेकिन उदित और अन्य लोगों ने उसकी बात नहीं मानी। इसके बाद पीड़िता बेहोश हो गई। सूत्रों के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि जब उसे होश आया, तो उसने पाया कि उदित ने उसके साथ दुष्कर्म किया था।

--आईएएनएस

वीकेयू/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment