ओडिशा : सीएम मोहन चरण माझी ने की नवीन पटनायक से मुलाकात, स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी

ओडिशा : सीएम मोहन चरण माझी ने की नवीन पटनायक से मुलाकात, स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी

ओडिशा : सीएम मोहन चरण माझी ने की नवीन पटनायक से मुलाकात, स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी

author-image
IANS
New Update
ओडिशा : सीएम मोहन चरण माझी ने की नवीन पटनायक से मुलाकात, स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भुवनेश्वर, 23 अगस्त (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजद) नवीन पटनायक से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नवीन पटनायक से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

Advertisment

ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की।

उन्होंने लिखा, मैंने भुवनेश्वर में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक से उनके आवास पर मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं भगवान श्री जगन्नाथ से उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की प्रार्थना करता हूं।

हाल ही में ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भुवनेश्वर के एसयूएम अल्टीमेट मेडिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें डिहाइड्रेशन और थकान महसूस होने के कारण अस्पताल ले जाया गया था।

बताया गया कि नवीन पटनायक को अचानक बेचैनी महसूस हुई, जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम उनके सरकारी आवास नवीन निवास पहुंची। प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई थी।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी।

उन्होंने लिखा था, मुझे विपक्ष के नेता नवीन पटनायक की अस्वस्थता के बारे में पता चला। मैं भगवान जगन्नाथ से उनके शीघ्र स्वस्थ होने और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।

बाद में नवीन पटनायक ने अपने स्वास्थ्य को लेकर की गई शुभकामनाओं के लिए जनता का आभार व्यक्त किया था।

उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ओडिशा की जनता का शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का भी शानदार देखभाल के लिए आभार व्यक्त करता हूं। मैं जल्द ही लोगों से मिलूंगा।

इससे पहले 78 वर्षीय पटनायक ने जून के महीने में मुंबई के एक अस्पताल में स्पाइनल सर्जरी करवाई थी। सर्जरी के बाद 7 जुलाई को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी और 12 जुलाई को वे भुवनेश्वर लौटे थे।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment