नोरा फतेही और रेवैनी की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल, 'तेतेमा' में होगा इंडो-अफ्रीकन फ्यूजन

नोरा फतेही और रेवैनी की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल, 'तेतेमा' में होगा इंडो-अफ्रीकन फ्यूजन

नोरा फतेही और रेवैनी की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल, 'तेतेमा' में होगा इंडो-अफ्रीकन फ्यूजन

author-image
IANS
New Update
Nora Fatehi teams up with Tanzanian musician Rayvanny for cross-cultural fusion track ‘Tetema’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही एक बार फिर अपने फैंस के लिए कुछ खास लेकर आ रही हैं। इस बार उन्होंने तंजानिया के मशहूर सिंगर और सॉन्ग राइटर रेवैनी के साथ मिलकर एक धमाकेदार क्रॉस-कल्चरल ट्रैक तेतेमा तैयार किया है।

Advertisment

इस गाने में आपको अफ्रीका और भारतीय संगीत दोनों का मिश्रण देखने को मिलेगा। वहीं, गाने में धमाकेदार बीट्स, डांस और इंटरनेशनल अंदाज होगा।

बताया जा रहा है कि यह गाना अफ्रो-बोंगो म्यूजिक और कई भाषाओं और संस्कृतियों का मेल है।

सूत्रों के मुताबिक, इस गाने का नाम ओ मामा तेतेमा हो सकता है, जो कि रेवैनी और डायमंड प्लैटिनम्ज के मशहूर गाने से प्रेरित है।

यह गाना अफ्रीकन और इंडियन म्यूजिक का मिक्सअप है, जिसमें नोरा न केवल अपनी डांसिंग स्किल्स दिखाएंगी, बल्कि अपनी आवाज का भी जादू बिखेरेंगी।

तेतेमा में अफ्रो-बोंगो बीट्स के साथ अंग्रेजी, स्वाहिली और हिंदी लिरिक्स का मिश्रण होगा।

सूत्रों के मुताबिक, यह गाना रेवैनी और डायमंड प्लैटिनम्ज के हिट ट्रैक तेतेमा का रीक्रिएटेड वर्जन है, जिसका टाइटल ओह मामा तेतेमा हो सकता है। यह नोरा और रेवैनी की दूसरी साझेदारी है। इससे पहले साल 2019 में दोनों का गाना पेपेता सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

तेतेमा के साथ नोरा ग्लोबल म्यूजिक में छाप छोड़ने को तैयार हैं। फैंस इस इंडो-अफ्रीकन फ्यूजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज होने वाला यह गाना जल्द ही दर्शकों के बीच धूम मचाने को तैयार है।

--आईएएनएस

एनएस/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment