नोएडा पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से ढूंढे खोए हुए फोन

नोएडा पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से ढूंढे खोए हुए फोन

नोएडा पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से ढूंढे खोए हुए फोन

author-image
IANS
New Update
नोएडा पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से ढूंढे खोए हुए फोन

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नोएडा, 8 जुलाई (आईएएनएस)। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने लोगों के खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल की मदद ली। सीईआईआर की मदद से पुलिस ने चार फोन को ढूंढने में सफलता हासिल की है।

पुलिस के मुताबिक इस पोर्टल के जरिए उनको फोन की सटीक लोकेशन प्राप्त हुई थी, जिसके कारण वह फोन को ढूंढ पाए। इस तकनीक और पोर्टल के जरिए अब जल्द ही अन्य मामलों में भी पुलिस सफलता हासिल करने की बात कर रही है। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत कार्यरत थाना एक्सप्रेसवे की पुलिस ने तकनीकी दक्षता और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए गुमशुदा मोबाइल फोन को उनके वैध मालिकों तक पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के कुशल नेतृत्व तथा पुलिस उपायुक्त नोएडा यमुना प्रसाद और अपर पुलिस उपायुक्त सुमित शुक्ला की निगरानी में की गई है। पुलिस ने सीईआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल की मदद से कुल चार मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए हैं। इन सभी मोबाइल फोनों की गुमशुदगी की शिकायत पहले ही संबंधित थाने में दर्ज कराई गई थी। इसके उपरांत पुलिस ने डिजिटल माध्यम से आईएमईआई नंबर के जरिए सीईआईआर पोर्टल पर इन फोन को ट्रेस किया और सटीक लोकेशन प्राप्त कर उन्हें बरामद किया।

मोबाइल फोनों के स्वामियों की वैध पहचान एवं दस्तावेजों की पुष्टि के बाद, सहायक पुलिस आयुक्त (तृतीय), नोएडा और थानाध्यक्ष थाना एक्सप्रेसवे, नोएडा की उपस्थिति में संबंधित व्यक्तियों को उनके मोबाइल लौटा दिए गए। मोबाइल वापस मिलने पर फोन स्वामियों ने नोएडा पुलिस का आभार जताया और इस तकनीकी सहयोग व त्वरित सेवा की सराहना की।

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा आम नागरिकों से भी यह अपील की गई है कि यदि उनका मोबाइल फोन गुम हो गया हो, तो वे तत्काल नजदीकी थाना जाकर शिकायत दर्ज कराएं एवं सीईआईआर पोर्टल पर आईईएमआई नंबर अपडेट कराएं, जिससे फोन की बरामदगी की संभावना बढ़ सके।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment