नोएडा, 10 जुलाई (आईएएनएस)। नोएडा की एक पेंट फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की वजह से पांच मजदूर बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट अचानक एक मिक्सिंग टैंक में हुआ। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, जब टैंक में आग लगने लगी तो मजदूरों ने इसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन अचानक इसमें ब्लास्ट हो गया। यह हादसा थाना फेज-1 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पेंट फैक्ट्री में हुआ।
पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में पेंट मिक्सिंग का कार्य चल रहा था। उसी दौरान एक मिक्सिंग बाल्टी में अचानक चिंगारी उठी और आग लग गई। जैसे ही फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर बाल्टी को बाहर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी अचानक तेज धमाका हो गया।
धमाके के कारण वहां मौजूद चार से पांच मजदूर बुरी तरह झुलस गए। फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और अन्य मजदूरों ने तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और राहत दल ने घायल मजदूरों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
थाना फेज-1 पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में ब्लास्ट के पीछे मिक्सिंग प्रोसेस के दौरान उत्पन्न स्पार्क को कारण माना जा रहा है। प्रारंभिक जांच में किसी बड़ी लापरवाही की बात सामने नहीं आई है, लेकिन फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था और मानकों की जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए फैक्ट्री प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। साथ ही तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से जांच कराई जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।
गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि फायर विभाग को दोपहर 3.35 बजे सूचना मिली थी कि सेक्टर-8 की एक पेंट फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है। सूचना मिलते ही गाड़ियों को भेजा गया। कर्मचारियों ने देखा कि एक 30 लीटर का बकेट है, जिसमें सेल्बेश नाइट्रेट नाम का एक केमिकल है। इसे ज्यादा मात्रा में मिक्स कर दिया गया। इस कारण बकेट में ब्लास्ट हो गया। किसी तरह की कोई आग नहीं लगी थी। सिर्फ बकेट में ब्लास्ट हुआ था।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.