नोएडा, 3 जुलाई (आईएएनएस)। गौतमबुद्ध नगर में पुलिस प्रशासन ने आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर कमर कस ली है। इस यात्रा को सकुशल संपन्न करवाने के लिए एक तरफ पूरे जिले के अलग-अलग जोन में पीस कमेटी की बैठक हो रही है और साथ ही इसके लिए रूट प्लान भी तैयार किया गया है।
यात्रा के दौरान सुरक्षा, यातायात और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने व्यापक तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी ट्रैफिक ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट समेत अन्य जिलों के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक भी की है।
बैठक में रूट प्लान से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक की रूपरेखा तय की गई। गौतमबुद्ध नगर में कांवड़ यात्रा के दौरान जिले में करीब 1,500 पुलिसकर्मी सुरक्षा और निगरानी के लिए तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा, रूटों पर सफाई व्यवस्था, मेडिकल सुविधा, पानी की व्यवस्था, रात्रि विश्राम स्थल और दिशा-निर्देश से संबंधित बोर्ड भी लगाए जाएंगे, ताकि कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव के मुताबिक, यात्रा के लिए रूट भी तय कर दिए गए हैं। एनएच-24, मयूर विहार, कालिंदी कुंज और चिल्ला बॉर्डर जैसे अहम बिंदुओं को चिन्हित किया गया है, जहां से कांवड़ यात्री दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमाओं से होकर गुजरते हैं। इन रूटों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
चिल्ला बॉर्डर को इस बार सबसे अहम माना जा रहा है क्योंकि दिल्ली से लगते इस बॉर्डर से भारी संख्या में कांवड़ यात्रियों का आना-जाना होता है। ऐसे में यहां अतिरिक्त सुरक्षा बल, बैरिकेडिंग और ट्रैफिक डायवर्जन की योजना बनाई गई है।
डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि कांवड़ यात्रा श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ी है, इसलिए प्रशासन का प्रयास है कि यात्रा के दौरान कोई अव्यवस्था या असुविधा न हो। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय थाना पुलिस और स्वयंसेवकों की सहायता से व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा।
इसके अलावा, नोएडा ट्रैफिक पुलिस सोशल मीडिया और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से जनता को मार्ग परिवर्तनों और ट्रैफिक अपडेट्स की जानकारी देती रहेगी।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.