नोएडा : कांवड़ यात्रा के लिए गौतमबुद्ध नगर में सुरक्षा और ट्रैफिक की पुख्ता व्यवस्था

नोएडा : कांवड़ यात्रा के लिए गौतमबुद्ध नगर में सुरक्षा और ट्रैफिक की पुख्ता व्यवस्था

नोएडा : कांवड़ यात्रा के लिए गौतमबुद्ध नगर में सुरक्षा और ट्रैफिक की पुख्ता व्यवस्था

author-image
IANS
New Update
Noida traffic

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नोएडा, 5 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि 11 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि इस दौरान लाखों कांवड़िए गौतमबुद्ध नगर से होकर दिल्ली, हरियाणा, बुलंदशहर और आसपास के क्षेत्रों में जाएंगे। सभी स्तरों पर बैठकों के बाद सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है।

डीसीपी ने बताया कि चिल्ला रेड लाइट पर कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए वहां एक अस्थायी पुलिस चौकी बनाई जाएगी। कांवड़ियों के लिए एक विशेष मार्ग तैयार किया गया है, जो पक्षी विहार से महामाया फ्लाईओवर होते हुए कालिंदी कुंज रोड तक जाएगा। इस रास्ते के एक हिस्से को केवल कांवड़ियों के लिए आरक्षित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसी तरह, एनएच-24 और दादरी रोड से आने वाले कांवड़ियों के लिए भी विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की गई है। इन रास्तों पर सिविल और ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी ताकि कांवड़ियों का आवागमन सुरक्षित और सुचारू रहे।

उन्होंने बताया कि डीजे की ऊंचाई, चौड़ाई और संख्या के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं, जिनका कड़ाई से पालन कराया जाएगा। बारिश के मौसम को देखते हुए भंडारों और ठहरने की जगहों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बिजली के खंभों को इंसुलेट करने का काम भी शुरू किया गया है ताकि कोई हादसा न हो।

डीसीपी ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर प्रशासन कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। यह व्यवस्थाएं न केवल कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी आवागमन को आसान बनाएंगी।

--आईएएनएस

एसएचके/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment