नोएडा : फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

नोएडा : फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

नोएडा : फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

author-image
IANS
New Update
नोएडा : फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नोएडा, 15 जुलाई (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने संगठित रूप से फर्जी कॉल सेंटर चलाकर विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह में दो महिलाओं समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने संगठित रूप में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर गूगल ऐप के माध्यम से विदेशी लोगों का डाटा खरीदकर उनसे ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ये गैंग विदेशी नागरिकों को लोन देने के नाम पर टेलीग्राम व स्काईप ऐप के माध्यम से कॉल करता था और गिफ्ट कार्ड भेजकर धोखाधडी से पैसा ठगा करता था।

पुलिस ने इस गैंग के कुल 12 आरोपियों, जिनमें 10 पुरुष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 10 लैपटॉप, 16 मोबाईल फोन, 9 लैपटॉप चार्जर, 9 हैडफोन, 5 कीबोर्ड, 5 माउस, 1 इंटरनेट राउटर, 1 आईफोन चार्जर बरामद किए हैं।

थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने जेपी कॉसमॉस बिल्डिंग के टावर केएम 7 के 17वें तल के फ्लैट में बने इस फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। पूछताछ में पता चला है कि ये गिरोह गूगल ऐप के माध्यम से डाटा खरीदते है। जिसका ये लोग पेमेंट यूएसडीटी में यूएस के लोगों को करते है। जो डिजिटल करंसी या गिफ्ट वाउचर में होता है। मैसेज में नाम व मोबाइल नंबर आवश्यकतानुसार चेंज करते है। जिस व्यक्ति को लोन की जरूरत होती है वह या तो इनको यस का मैसेज भेजता है या इनके द्वारा दिये गये नम्बर पर कॉल करता है।

फिर ये उससे लोन कराने के लिए 300 डॉलर की मांग करते है। अगर उसके पास पैसा होता है तो ये लोग उससे पैसा एप्पल ई-बाई, वालमार्ट गिफ्ट कार्ड के माध्यम से पेमेंट प्राप्त कर लेते है। यदि उसके पास पैसा नही होता तो उसको ये लोग फर्जी चेक के जरिए धोखाधड़ी करते हैं।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment