नीतीश कुमार ने बिहार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया: नीरज कुमार

नीतीश कुमार ने बिहार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया: नीरज कुमार

नीतीश कुमार ने बिहार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया: नीरज कुमार

author-image
IANS
New Update
JDU spokesperson Neeraj Kumar

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 5 अगस्त (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार घोषणाओं के बजाय निश्चय के लिए जाने जाते हैं और बिहार की पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया है। नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में 22 देशों के छात्र पढ़ रहे हैं, जो इसकी मिसाल हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के परिवार ने सिर्फ 33,000 शिक्षकों की नियुक्ति की, जबकि नीतीश सरकार ने 6 लाख शिक्षकों को नौकरी दी। एसटीइटी परीक्षा की तैयारी के लिए भी कदम उठाए गए हैं। यह बिना भ्रष्टाचार और जमीन के सौदों के रोजगार देने का अनूठा मॉडल है, जो देश के लिए मिसाल बना है। प्राथमिक शिक्षा में बिहार नंबर वन है, फिर भी किसी दल ने आपत्ति नहीं जताई।

उन्होंने लोकतंत्र के लिए चिंता जताते हुए कहा कि हर दल को बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करना था, लेकिन बिहार में कोई भी दल इसमें सफल नहीं रहा। विशेष रूप से प्रशांत किशोर की टीम ने एक भी बीएलए नियुक्त नहीं किया, जो उनकी कमजोरी को दर्शाता है।

अनिल अंबानी प्रकरण को लेकर ईडी की जांच पर नीरज कुमार ने कहा कि अगर आर्थिक गड़बड़ियां पाई गईं, तो यह ईडी के अधिकार क्षेत्र में है। जांच एजेंसी पूरे मामले की तफ्तीश करेगी। अब इस पूरे मामले में आगे क्या कुछ करना है, ये तो ईडी ही बता पाएगी।

वहीं, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की राहुल गांधी पर टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि कोर्ट ने उनके दावों पर सवाल उठाए हैं, लेकिन यह न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है, इसलिए राजनीतिक टिप्पणी उचित नहीं।

विपक्ष के इस आरोप पर कि मौजूदा समय में भारत पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बना हुआ है। नीरज कुमार ने कहा कि विदेश मंत्री ने साफ कर दिया है कि भारत किसी की दादागिरी नहीं सहेगा। भारत गुटनिरपेक्ष आंदोलन का अगुआ रहा है और अपनी सैन्य क्षमता से आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है। भारत किसी के दिशा-निर्देश पर नहीं चलेगा, बल्कि अपनी बौद्धिक रणनीति से आगे बढ़ेगा।

--आईएएनएस

एसएचके/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment