पटना, 14 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए शासित सरकार पर हमलावर है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सोमवार को नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया।
आरएलजेपी अध्यक्ष पशुपति पारस ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, विगत 6 महीने से बिहार की स्थिति बद से बदतर है। इसका एक कारण है बिहार के जो मुख्यमंत्री हैं, वे मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। यह बात सही है, यह मैं पॉलिटिकल भाषा नहीं बोल रहा हूं। बिहार को कोई दूसरा व्यक्ति चला रहा है। उनके जो दो-चार आईएएस ऑफिसर हैं, वही लोग बिहार को चला रहे हैं।
प्रदेश में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर सवालिया निशान उठाते हुए उन्होंने कहा, धर्म और जाति के आधार पर बिहार में ट्रांसफर-पोस्टिंग की जा रही है। राज्य में लॉ एंड ऑर्डर खराब होने की स्थिति यही है कि यहां पर जाति के आधार पर डीएम-एसपी की ट्रांसफर पोस्टिंग हो रही है। प्रदेश की पूरी मशीनरी शराबबंदी पर लगी हुई है। जहां पर भी शराब की बिक्री अधिक होती है, वहां पर अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग का रेट अधिक होता है।
अपराधियों के मन में कानून का डर खत्म होने का जिक्र करते हुए पशुपति पारस ने कहा, बिहार पुलिस के पास प्रदेश में हो रहे अपराधों को रोकने का समय नहीं है। यही कारण है कि अपराधियों के अंदर डर और भय नहीं है, जिसके कारण अपराध और ज्यादा हो रहे हैं। बिहार में अपराधों को अंजाम देने वाले लोग स्वतंत्र हैं, जिसके कारण यहां पर रोज घटनाएं सामने आ रही हैं।
उल्लेखनीय है कि बिहार में विपक्षी पार्टियां प्रदेश में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार को घेर रही हैं। इससे पहले बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा था।
--आईएएनएस
एससीएच/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.