नीतीश कुमार बिहार को अंधेरे से उजाले की ओर ले गए: नीतीश मिश्रा

नीतीश कुमार बिहार को अंधेरे से उजाले की ओर ले गए: नीतीश मिश्रा

नीतीश कुमार बिहार को अंधेरे से उजाले की ओर ले गए: नीतीश मिश्रा

author-image
IANS
New Update
नीतीश कुमार बिहार को अंधेरे से उजाले की ओर ले गए: नीतीश मिश्रा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 7 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार सरकार में मंत्री नीतीश मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 साल के शासन की सराहना करते हुए कहा कि वे अंधेरे में डूबे बिहार को उजाले की ओर ले गए।

Advertisment

मंत्री नीतीश मिश्रा द्वारा लिखित किताब बिहार है तैयार का रविवार को विमोचन हुआ। इस किताब के लेखक और सरकार में मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि इस किताब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 से लेकर 2025 तक जो बदलाव हुए उसका उल्लेख किया गया है।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान मंत्री नीतीश मिश्रा ने अपनी पुस्तक बिहार है तैयार: बदलाव की एक यात्रा 2005-2025 के बारे में आईएएनएस से बातचीत में बताया कि इस किताब में उन्होंने 2005 से 2025 तक बिहार में हुए बदलावों के साथ-साथ भविष्य की संभावनाओं और विकसित भारत में बिहार के योगदान को विस्तार से उल्लेखित किया है।

उन्होंने अपने निजी अनुभवों के आधार पर किताब लिखी, जिसमें 1990 के दशक के बिहार के कठिन दौर, जब राज्य की बुनियादी संरचना चरमराई हुई थी और उस समय की चुनौतियों का जिक्र किया गया है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक पाठकों को उस दौर की याद दिलाएगी और साथ ही यह भी दर्शाएगी कि कैसे 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अंधेरे में डूबा बिहार मिला था, जिसे अब उड़ान के लिए तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस किताब में बिहार के विकास, नए निवेश और रोजगार के अवसरों की संभावनाओं पर भी जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस किताब में मैंने अपने 25 वर्षों के चुनावी राजनीति के अनुभव को सरल भाषा में साझा किया है, ताकि यह पुस्तक आम लोगों को पसंद आए और बिहार के पिछड़ेपन से प्रगति की ओर बढ़ने की कहानी को समझने में मदद करे।

इस किताब को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह पुस्तक बिहार की विकास यात्रा को वर्ष 2005 से 2025 तक की कालावधि में समाहित करती है। इसमें उल्लेख है कि किस प्रकार दूरदर्शी नेतृत्व, ईमानदार प्रशासन और बिहारी जनमानस की अटूट इच्छाशक्ति ने बीते दो दशकों में राज्य में सकारात्मक बदलाव की ऐतिहासिक यात्रा को संभव बनाया।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment