निशिकांत दुबे ने किया मराठियों का अपमान, मांगे माफी : सुदाम कोंबडे

निशिकांत दुबे ने किया मराठियों का अपमान, मांगे माफी : सुदाम कोंबडे

निशिकांत दुबे ने किया मराठियों का अपमान, मांगे माफी : सुदाम कोंबडे

author-image
IANS
New Update
निशिकांत दुबे ने किया मराठियों का अपमान, मांगे माफी : सुदाम कोंबडे

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नासिक, 5 अगस्‍त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की नासिक इकाई के अध्यक्ष सुदाम कोंबडे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे को मानहानि का नोटिस भेजा है।

Advertisment

यह नोटिस मराठी भाषियों के विरुद्ध एक विशेष समुदाय को निशाना बनाकर दिए गए उनके बेहद आपत्तिजनक, विभाजनकारी, अपमानजनक और घृणास्पद भाषण के लिए भेजा गया है।

सुदाम कोंबडे ने इसको लेकर आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि निशिकांत दुबे ने अपने बयान में बोला था कि मराठी लोगों को पटकर मारेंगे और कहा था कि महाराष्ट्र उनके टुकड़े पर पलता है। उन्‍होंने कहा यह मराठी भाषियों का अपमान है और इस बयान से महाराष्ट्र के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने निशिकांत दुबे से लिखित तौर पर सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है, अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

कोंबडे ने इस अवसर पर कहा कि यदि कोई मराठी अस्मिता और स्वाभिमान पर प्रहार करने का प्रयास करेगा, तो मनसे उसका कड़ा जवाब देगी। हम कानून के आधार पर ऐसे बयान देने वालों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। उन्‍होंने कहा कि दुबे को नासिक में आने दो हम खबर लेंगे।

सुदामा कोबंडे के वकील मनोज पिंगले ने बताया कि सुदामा की तरफ से डॉ. निशिकांत दुबे को मानहानि का नोटिस भेजा गया था। इस नोटिस में उनसे 15 दिनों के भीतर माफी मांगने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी। पिंगले ने कहा कि निशिकांत दुबे के बयान से मराठी समुदाय का अपमान हुआ है और जांच के बाद अब उन्हें नासिक आना होगा और अपने बयान के लिए जवाब देना होगा। पिंगले ने कहा कि मराठी अस्मिता और स्वाभिमान पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि न्याय हो।

--आईएएनएस

एएसएच/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment