कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर का निशिकांत दुबे पर हमला, कहा- उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं

कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर का निशिकांत दुबे पर हमला, कहा- उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं

कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर का निशिकांत दुबे पर हमला, कहा- उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं

author-image
IANS
New Update
Rajesh Thakur

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रांची, 1 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए का पैसा कांग्रेस पार्टी के पास गया है।

राजेश ठाकुर ने भाजपा सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे लगता है कि उनका दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है। उन्हें केंद्र में कोई पद देना चाहिए।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस तरह के आरोप निशिकांत दुबे लगा रहे हैं, उसे देखते हुए एनआईए को तुरंत इसकी जांच करनी चाहिए। पहले इन लोगों ने ईडी की आड़ लेकर हम पर आरोप लगाए और अब ये सीआईए का हवाला देकर हम पर आरोप लगा रहे हैं। अगर यह सिलसिला यूं ही जारी रहा, तो बहुत मुमकिन है कि आने वाले दिनों में ये लोग आईएसआई की आड़ लेकर भी हम पर आरोप लगाएं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को देखना चाहिए कि निशिकांत दुबे काफी गंभीर आरोप लगा रहे हैं। लिहाजा इसकी जांच होनी चाहिए, ताकि सबकुछ साफ हो सके। मैं चाहता हूं कि उनसे इस मामले पर पूछताछ होनी चाहिए, ताकि यह साफ हो सके कि आखिर वो इस तरह के आरोप किस आधार पर लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अब हम सभी लोगों को निशिकांत दुबे को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। वह यह संदेश पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं कि मौजूदा समय में उनकी बातों की वैल्यू है। मुझे नहीं लगता है कि वो जिस तरह की बातें कर रहे हैं, उसे देखते हुए उन्हें कोई गंभीरता से ले रहा है।

उन्होंने कहा कि वह अपनी तरफ से ऐसी बातें करके केंद्र सरकार तक यह संदेश पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं कि मुझे कोई पद मिल जाए। केंद्र सरकार को उनके इस संदेश पर विचार करना चाहिए।

इसके अलावा कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया के राजद को ‘समाजवादी’ की जगह ‘नमाजवादी’ बताए जाने की निंदा की। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में गौरव भाटिया जैसे नेता को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। गौरव भाटिया ने खुद समाजवादी पार्टी से करियर शुरू किया। इसके बाद भाजपा में शामिल हो गए। आखिर वो कहां से समाजवादी समझेंगे।

--आईएएनएस

एसएचके/एसके/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment