एनआईए ने सीआरपीएफ जवान को किया गिरफ्तार, जासूसी और पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी भेजने का आरोप

एनआईए ने सीआरपीएफ जवान को किया गिरफ्तार, जासूसी और पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी भेजने का आरोप

एनआईए ने सीआरपीएफ जवान को किया गिरफ्तार, जासूसी और पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी भेजने का आरोप

author-image
IANS
New Update
प्रतीकात्मक छवि

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में दिल्ली से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान को गिरफ्तार किया है। बल के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार, जवान मोती राम जाट जासूसी में सक्रिय रूप से शामिल था। वह 2023 से पाकिस्तानियों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गोपनीय जानकारी साझा कर रहा था। एनआईए ने कहा कि एजेंसी यह भी पता लगाने में कामयाब रही है कि वह विभिन्न माध्यमों से पाकिस्तानी अधिकारियों से पैसे प्राप्त करता था।

मोती राम जाट की गिरफ्तारी के तुरंत बाद, एनआईए ने उसे पटियाला हाउस कोर्ट में एक विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जिन्होंने उसे 6 जून तक की हिरासत में भेज दिया। एनआईए ने उसकी हिरासत की मांग करते हुए अदालत को बताया कि सीआरपीएफ जवान से उन लोगों के बारे में पूछताछ की जानी है, जिनसे वह मिलता था। जांचकर्ताओं ने जासूसी में कथित रूप से शामिल उसके सहयोगियों की पहचान करने के लिए उसे अन्य शहरों में ले जाने की मंशा भी जताई।

सीआरपीएफ जवान की गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों द्वारा पिछले करीब एक महीने से पाकिस्तानी जासूसों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का हिस्सा है। हाल ही में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पंजाब, हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश से 11 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए, खुफिया ब्यूरो और सैन्य खुफिया अधिकारियों ने अब तक मल्होत्रा से पूछताछ की है।

ज्योति मल्होत्रा एक यूट्यूब चैनल चलाती थी। उसके खिलाफ 16 मई को आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

खबरों की मानें तो वह नवंबर 2023 से पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थी। भारत ने कथित तौर पर जासूसी में लिप्त होने के कारण 13 मई को दानिश को निष्कासित कर दिया था।

--आईएएनएस

पीएसके/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment