नई दिल्ली में एनएसए अजीत डोभाल से मिले फ्रांसीसी राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहाकार

नई दिल्ली में एनएसए अजीत डोभाल से मिले फ्रांसीसी राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहाकार

नई दिल्ली में एनएसए अजीत डोभाल से मिले फ्रांसीसी राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहाकार

author-image
IANS
New Update
New Delhi: Viksit Bharat Young Leaders Dialogue

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और फ्रांसीसी राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोन ने मंगलवार को नई दिल्ली में 38वीं भारत-फ्रांस रणनीतिक वार्ता की सह-अध्यक्षता की।

Advertisment

रणनीतिक वार्ता के दौरान, भारत और फ्रांस ने रणनीतिक साझेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों देशों ने सुरक्षा, रक्षा, प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और नागरिक परमाणु सहयोग के क्षेत्रों में चल रही द्विपक्षीय पहलों पर चर्चा की।

मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की भावना से संयुक्त विकास और सहयोग के अवसरों पर फोकस किया गया। चर्चा में बदलती भू-राजनीतिक स्थिति के साथ-साथ साझा चिंता के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे शामिल थे। दोनों पक्षों ने फ्रांस के राष्ट्रपति महामहिम इमैनुएल मैक्रों की भारत यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की। दोनों पक्षों ने शांति और स्थिरता को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से वैश्विक सुरक्षा माहौल में चुनौतियों का सामना करने के लिए घनिष्ठ सहयोग के महत्व पर जोर दिया।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 8 जनवरी को ही भारत आने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि वे अगले महीने भारत आएंगे। फ्रांस नई दिल्ली में आयोजित एआई इम्पैक्ट समिट की सह-मेजबानी कर रहा है। इसी कार्यक्रम में वे शामिल होंगे।

मैक्रों ने पेरिस में राजदूतों को संबोधित करते हुए कहा, पिछले साल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट में पूरी दुनिया पेरिस आई थी। हमने प्रधानमंत्री मोदी के साथ इसकी सह-अध्यक्षता की और अगले महीने, मैं फॉलो-अप के लिए भारत में रहूंगा। हमने भारत के साथ मिलकर एक इंटरनेशनल एग्रीमेंट बनाया है जो मल्टीलेटरलिज्म (बहुपक्षवाद) के केंद्र में है, एक ऐसी चीज जो इनोवेशन में विश्वास करती है लेकिन साथ ही निष्पक्ष रेगुलेशन भी चाहती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस एआई एक्शन समिट में इंडिया-एआई इम्पैक्ट समिट 2026 की घोषणा की थी। यह समिट 19-20 फरवरी को नई दिल्ली में होने वाली है। यह ग्लोबल साउथ में आयोजित होने वाली पहली ग्लोबल एआई समिट होगी।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment