नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। 26वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने भारतीय सशस्त्र बलों के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके शौर्य को सम्मानित किया।
इस अवसर पर एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने न्यू अशोक नगर स्थित नमो भारत स्टेशन पर एक विशेष “कारगिल विजय दिवस स्मारक ज़ोन” का उद्घाटन किया। यह स्मारक ज़ोन कारगिल युद्ध में विषम परिस्थितियों में लड़े गए अद्भुत सैन्य अभियानों और वीर जवानों के साहस को समर्पित है।
इस कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विजयंत थापर के माता-पिता, तृप्ता थापर और कर्नल वी.एन. थापर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने अपने पुत्र के जीवन, उनके सेना में योगदान और बलिदान से जुड़े भावनात्मक संस्मरण साझा किए। कैप्टन विजयंत थापर द्वारा युद्ध से पहले लिखे गए उनके अंतिम पत्र का उल्लेख भी किया गया, जो देशभक्ति और समर्पण की मिसाल बना हुआ है।
एनसीआरटीसी प्रमुख शलभ गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि यह स्मारक ज़ोन केवल श्रद्धांजलि का माध्यम नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य हर यात्री को कारगिल विजय दिवस और सैनिकों के बलिदान से अवगत कराना है ताकि देशभक्ति की भावना गहराई से स्थापित हो।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं को प्रेरित करने हेतु एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। उनके द्वारा बनाए गए चित्रों को स्टेशन परिसर में निःशुल्क प्रदर्शित किया जा रहा है।
इस आयोजन का एक और प्रेरणादायक क्षण था प्रसिद्ध लेखक ऋषि राज द्वारा आयोजित कथा सत्र, जिसमें उन्होंने कारगिल युद्ध की वीरगाथाओं को बेहद भावनात्मक और प्रेरक अंदाज में प्रस्तुत किया। इस संपूर्ण आयोजन ने दर्शकों के मन में गहरी देशभक्ति की भावना जागृत की।
--आईएएनएस
पीकेटी/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.