नेतन्याहू ने 'डियर फ्रेंड' को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, पीएम मोदी ने जताया आभार

नेतन्याहू ने 'डियर फ्रेंड' को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, पीएम मोदी ने जताया आभार

नेतन्याहू ने 'डियर फ्रेंड' को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, पीएम मोदी ने जताया आभार

author-image
IANS
New Update
Modi-Netanyahu bonhomie takes centre stage as India and Israel deepen innovation and security partnership,

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)। इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पीएम नरेंद्र मोदी को डियर फ्रेंड बताते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके जवाब में उनका आभार जताते हुए उम्मीद जताई कि पारस्परिक संबंध यूं ही बरकरार रहें और समृद्ध हों।

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हें धन्यवाद करते हुए लिखा, आपकी शुभेच्छा का आभार। प्रार्थना है कि भारत-इजरायल की मित्रता यूं ही बनी रहे। इन दोनों ही देशों के संबंध प्रगाढ़ हों जिससे शांति और विकास का मार्ग प्रशस्त हो। साथ ही दोनों ओर की जनता भी सुरक्षित रहे।

दरअसल, इससे पहले नेतन्याहू ने एक्स पर दिए बधाई संदेश दिया था। उन्होंने लिखा, मेरे प्यारे मित्र (डियर फ्रेंड) नरेंद्र मोदी और भारत की जनता को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का भी शुभकामनाओं के लिए आभार जताया। पीएम मोदी ने एक्स पर दोनों देशों के संबंधों को मान देते हुए लिखा कि वो चाहते हैं कि मित्र देश यूक्रेन शांति, समृद्धि और प्रगति के पथ पर अग्रसर हो।

जेलेंस्की ने 15 अगस्त की रात एक पोस्ट लिखा था। इसमें दोनों देशों के संबंधों का भी जिक्र था। जेलेंस्की ने इस पोस्ट में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता को शुभकामनाएं दी थीं।

जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इस हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अच्छी और स्पष्ट बातचीत हुई, जिसमें मैंने उन्हें व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं दीं। हमारे देश आजादी, गरिमा, शांति और विकास के लिए संघर्ष का साझा अनुभव रखते हैं। हमें उम्मीद है कि भारत जंग खत्म करने में सहयोग करेगा, ताकि हमारी आजादी और संप्रभुता सुरक्षित रह सके।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आगे विज्ञान, तकनीक, व्यापार और संस्कृति के क्षेत्र में भारत-यूक्रेन के बीच मजबूत संबंधों की भी बात की। साथ ही दोनों देशों के बीच बेहतर सहयोग की आशा जताई।

लिखा कि दोनों देश अपनी स्वतंत्रता, गौरव, शांति और विकास के लिए संघर्ष का साझा अनुभव रखते हैं। हमें उम्मीद है कि भारत जंग खत्म करने में सहयोग करेगा, ताकि हमारी आजादी और संप्रभुता सुरक्षित रह सके।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आगे विज्ञान, तकनीक, व्यापार और संस्कृति के क्षेत्र में भारत-यूक्रेन के बीच मजबूत संबंधों की भी बात की। साथ ही दोनों देशों के बीच बेहतर सहयोग की आशा जताई।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment