NEET Paper Leak Case: 3 लाख का इनामी संजीव मुखिया पटना से गिरफ्तार, नीट पेपर लीक का था मास्टरमाइंड

NEET पेपर लीक मामले में पुलिस को बड़ी सपळता हाथ लगी है. इस मामले के मास्टर माइंड संजीव मुखिया को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है. माना जा रहा है मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

NEET पेपर लीक मामले में पुलिस को बड़ी सपळता हाथ लगी है. इस मामले के मास्टर माइंड संजीव मुखिया को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है. माना जा रहा है मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
NEET Paper Leak master mind arrest

NEET Paper Leak Case: NEET पेपर लीक मामले में अब तक की बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल बिहार के पटना से इस मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. बता दें कि इस मा्मले में पहले भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, लेकिन संजीव मुखिया की गिरफ्तारी को काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि संजीव ही इस पूरे मामले का साजिशकर्ता और यही सभी को निर्देश भी जारी कर रहा था. संजीव की तलाश भी लंबे समय से तलाश जारी थी, आखिरकार पुलिस को सफलता मिली. 

एसटीएफ ने पटना से किया अरेस्ट

Advertisment

संजीव मुखिया को एसटीएफ ने पटना से गुरुवार देर रात अरेस्ट किया है. पुलिस मुख्यालय ने उस पर तीन लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था. बता दें कि 5 मई 2024 को हुए नीट पेपर लीक के बाद से वह फरार चल रहा था. तब से ही संजीव की तलाश जारी थी जो करीब 11 महीने बाद खत्म हुई. 

खुलेंगे कई अहम राज

माना जा रहा है कि संजीव मुखिया की गिरफ्तारी से नीटी एग्जाम पेपर लीक मामले में कई अहम खुलासे हो सकते हैं. क्योंकि संजीव को इस मामले की अहम कड़ी माना जा रहा है. संजीव से पूछताछ के बाद कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी संभव मानी जा रही है. 

कौन संजीव मुखिया

बता दें कि संजीव मुखिया मूल रूप से बिहार का ही रहने वाला है. वह नालंदा में जन्मा और वहीं से आगे पढ़ाई भी की. वह कृषि कॉलेज में तकनीकी सहायक पद पर नौकरी करता था. मां का नाम यशोदा देवी है जो पेशे से नर्स थी. जबकि पिता किसान हैं. संजीव की पत्नी विधायक का चुनाव लड़ चुकी हैं. बता दें कि सिर्फ नीट ही नहीं बल्कि बीपीएससी एग्जाम लीक मामले में भी संजीव का नाम शामिल है. 

संजीव पर सीबीआई की ओर से पेपरलीक मामले में केस दर्ज किया गया है. इसके सात ही ईडी ने भी पीएमएलए का केस भी फाइल किया है. संजीव का बेटा भी इस मामले में जेल में पहले से ही बंद है. 

यह भी पढ़ें - Bihar News: ऊर्जा क्षेत्र को PM की सौगात, 6204.65 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

Bihar News NEET Paper Leak Latest Bihar News in Hindi bihar News bihar Latest news Bihar News Crime News Sanjeev Mukhiya
Advertisment