/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508273492681-664721.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नोएडा, 27 अगस्त (आईएएनएस)। एनसीआर बुधवार की सुबह पूरे क्षेत्र में हल्की धुंध छाई हुई थी। अगस्त के महीने में ऐसा दृश्य देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो दिसंबर का महीना शुरू हो गया हो। यह असामान्य मौसम लगातार हो रही बारिश का परिणाम है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस सप्ताह भी एनसीआर में लगातार बारिश जारी रहने की संभावना है। 27 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक के पूर्वानुमान बताते हैं कि प्रतिदिन गरज के साथ बारिश होगी। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जो सामान्य से कुछ कम है। इसके साथ ही, 70 प्रतिशत से 95 प्रतिशत के बीच रहने वाली उच्च ह्यूमिडिटी ने इस ठंडक और धुंध के एहसास को और बढ़ा दिया है।
इन सभी परिस्थितियों का सबसे सकारात्मक पहलू रहा है वायु गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अति उत्तम श्रेणी में पहुंच गया है। 27 अगस्त की सुबह के आंकड़े दर्शाते हैं कि दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में एक्यूआई 60 के आसपास दर्ज किया गया, जो कि बेहद संतोषजनक स्तर है।
उदाहरण के लिए, आनंद विहार जैसे सामान्यतः प्रदूषण से प्रभावित इलाके का एक्यूआई भी 95 तक पहुंचा, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। वहीं, एनसीआर के अन्य शहरों की स्थिति और भी बेहतर रही। गाजियाबाद के विभिन्न स्टेशनों जैसे इंदिरापुरम (58), लोनी (57), संजय नगर (56) और वसुंधरा (60) ने संतोषजनक से अच्छा एक्यूआई दर्ज किया।
इसी तरह, नोएडा के सेक्टर 125 (57), सेक्टर 1 (53), सेक्टर 116 (59) और सेक्टर 62 (46) में भी वायु गुणवत्ता अच्छी से संतोषजनक श्रेणी में दर्ज की गई। सेक्टर 62 में 46 का एक्यूआई अच्छा माना जाता है।
मौसम विभाग के मुताबिक लगातार हो रही वर्षा ने वातावरण में मौजूद प्रदूषक कणों को बहाकर हवा को स्वच्छ और शुद्ध बना दिया है। एनसीआर के लोग कई महीनों बाद इतनी स्वच्छ हवा में सांस ले रहे हैं, जो सेहत के लिहाज से एक शुभ संकेत है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यह अच्छी हवा का सिलसिला इस सप्ताह भी जारी रह सकता है, क्योंकि बारिश का दौर बना हुआ है। इससे न केवल तापमान में हल्की कमी बनी रहेगी, बल्कि प्रदूषण का स्तर भी नियंत्रित रहेगा।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.