एनसीआर में अगले एक हफ्ते तक बरसेगी बारिश

एनसीआर में अगले एक हफ्ते तक बरसेगी बारिश

एनसीआर में अगले एक हफ्ते तक बरसेगी बारिश

author-image
IANS
New Update
एनसीआर में अगले एक हफ्ते तक बरसेगी बारिश

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नोएडा, 3 सितंबर (आईएएनएस)। एनसीआर में मानसून एक बार फिर पूरी रफ्तार से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने 3 सितंबर सहित आने वाले एक हफ्ते तक बारिश की संभावना जताई है।

Advertisment

बुधवार दोपहर बाद से ही दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति भी पैदा हो गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, 3 सितंबर को दोपहर, शाम और रात—तीनों समय बिजली कड़कने और हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक वाले बादल छाने की संभावना है। 4 और 5 सितंबर को भी थंडरस्टॉर्म विद रेन का पूर्वानुमान है, जबकि 6 और 7 सितंबर को गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। 8 सितंबर को आसमान आमतौर पर बादलों से घिरा रहेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

भारी बारिश के चलते वायुमंडलीय स्थितियों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार दर्ज किया गया है। दिल्ली के अधिकांश मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एयर क्वालिटी अति उत्तम और अच्छी श्रेणी में दर्ज की गई है। उदाहरण के तौर पर, अय्यनागर का एक्यूआई 37, बवाना 39, मुनक्का 35, और नरेला 44 दर्ज किया गया।

वहीं, कुछ स्थानों जैसे कि जहांगीरपुरी (एक्यूआई 108) और नॉर्थ कैंपस (एक्यूआई 197) में हवा की गुणवत्ता मध्यम से खराब स्तर पर पाई गई। नोएडा में भी सेक्टर-125 का एक्यूआई 48 और सेक्टर-116 का एक्यूआई 47 रहा, जबकि सेक्टर-62 में 112 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है।

दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश से तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है। अधिकतम तापमान जहां 33-34 डिग्री सेल्सियस तक सीमित है, वहीं न्यूनतम तापमान 23-24 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है। इससे लोगों को तपिश और उमस से राहत मिली है, लेकिन दूसरी ओर जलभराव ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है। कई मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून के इस सक्रिय दौर से हवा की गुणवत्ता सुधरती रहेगी और मौसम सुहावना बना रहेगा।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment