नए साल की छुट्टियों में चीन आने-जाने वालों की संख्या अधिक

नए साल की छुट्टियों में चीन आने-जाने वालों की संख्या अधिक

नए साल की छुट्टियों में चीन आने-जाने वालों की संख्या अधिक

author-image
IANS
New Update
नए साल की छुट्टियों में चीन आने-जाने वालों की संख्या अधिक

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 4 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय उत्प्रवासन ब्यूरो के अनुसार इस साल नए साल की छुट्टियों के दौरान देश भर के सीमा निरीक्षण विभागों ने 66 लाख 15 हजार बार देसी-विदेशी लोगों को आने-जाने में मदद दी। प्रतिदिन औसतन 22 लाख 5 हजार बार थी, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 28.6 प्रतिशत अधिक है।

Advertisment

बताया जाता है कि 1 जनवरी को प्रवेश और निकास के लोगों की संख्या सबसे अधिक है, जो 22 लाख 65 हजार थी। इनमें भीतरी इलाकों के निवासियों ने 33 लाख 65 बार प्रवेश और निकास किया, जो पिछले साल की इसी अवधि से 39.1 फीसदी अधिक है। हांगकांग, मकाओ व थाईवान के निवासियों ने 24 लाख 22 हजार बार और विदेशियों ने 8 लाख 28 हजार बार प्रवेश और निकास किया, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में क्रमशः 15.9 प्रतिशत और 29.8 प्रतिशत ज्यादा रही।

आंकड़ों के अनुसार विदेशियों ने 2 लाख 92 हजार बार वीजा मुक्त नीति के तहत चीन में प्रवेश किया, जो वर्ष 2025 की इसी अवधि से 35.8 प्रतिशत अधिक है। सीमा निरीक्षण विभागों ने कुल 2 लाख 83 हजार आने-जाने वाले परिवहन के साधनों की जांच की, जिसकी वृद्धि दर 11.4 फीसदी है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment