'नक्सलवाद अब अंतिम सांसें गिन रहा', लातेहार में नक्सलियों के एनकाउंटर पर बोले संजय सेठ

'नक्सलवाद अब अंतिम सांसें गिन रहा', लातेहार में नक्सलियों के एनकाउंटर पर बोले संजय सेठ

author-image
IANS
New Update
'नक्सलवाद अब अंतिम सांसें गिन रहा', लातेहार में नक्सलियों के एनकाउंटर पर बोले संजय सेठ

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रांची, 24 मई (आईएएनएस)। झारखंड के लातेहार में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया। इनमें से एक नक्सली पर 10 लाख और दूसरे पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। सुरक्षाबलों को मिली इस सफलता पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि यह केंद्र सरकार और विशेष रूप से गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद के समूल नाश की दिशा में एक निर्णायक कदम है।

संजय सेठ ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प है कि देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त किया जाए। लातेहार में हुई मुठभेड़ उसी संकल्प का परिणाम है। सुबह 6 बजे हमारे बहादुर जवानों ने दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें एक पर 10 लाख और दूसरे पर 5 लाख रुपये का इनाम था। इस मुठभेड़ में एक जवान घायल भी हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं स्वयं अस्पताल जाकर घायल जवान से मिला। उसकी बहादुरी और हौसले को देखकर गर्व हुआ। गोली लगने के बावजूद उसके उत्साह में कोई कमी नहीं थी और इस ऑपरेशन का हिस्सा बनकर वह गौरव महसूस कर रहा था।

उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में अब नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में है। राज्य में नक्सलवाद लगभग समाप्त हो चुका है। जो कुछ गिने-चुने नक्सली बचे हैं, उनके पास भी अब कोई सपोर्ट सिस्टम नहीं बचा है। केंद्र सरकार और गृह मंत्री के प्रयासों से अब वह दिन दूर नहीं जब नक्सलवाद देश के नक्शे से पूरी तरह मिट जाएगा। आज की घटना ने जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत किया है और प्रदेश में शांति का संदेश दिया है।

बता दें कि लातेहार जिला अंतर्गत इचवार जंगल में शनिवार सुबह दो नक्सली मारे गए। मारे गए दोनों नक्सली प्रतिबंधित संगठन झारखंड संघर्ष मुक्ति मोर्चा से जुड़े थे। सुबह करीब 8 बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों का आमना-सामना हो गया। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो नक्सली मारे गए। मौके से एक एके-47 सहित कई हथियार और नक्सलियों के सामान बरामद किए गए हैं।

--आईएएनएस

पीएसके/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment