भुवनेश्वर, 7 जुलाई (आईएएनएस)। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक को सोमवार को सफल सर्जरी के बाद मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
डिस्चार्ज होने के बाद आभार व्यक्त करते हुए नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मैं कोकिलाबेन अस्पताल और गंगा वेबटीम की पूरी मेडिकल टीम को बेहतरीन चिकित्सा सेवा प्रदान करने और सर्जरी से पहले और बाद में मेरी अच्छी देखभाल करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरी सेहत के लिए शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए ओडिशा और बाहर के सभी लोगों का दिल से शुक्रिया। जय जगन्नाथ।
ओडिशा भर से समर्थक, पार्टी कार्यकर्ता और शुभचिंतक 77 वर्षीय नवीन पटनायक के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए लगातार प्रार्थना और संदेश साझा कर रहे थे। बीजद के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने मुंबई में नवीन पटनायक से मुलाकात की थी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी।
बीजद नेता के करीबी सूत्रों ने कहा कि सक्रिय राजनीतिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने से पहले वह आराम करने के लिए कुछ और समय लेंगे।
बीजद नेता संतृप्त मिश्रा ने कहा, नवीन पटनायक को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वह अभी मुंबई में रहेंगे। डॉक्टर सुझाव देंगे कि वह कब ओडिशा लौट सकते हैं।
नवीन पटनायक की सर्जरी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने और सार्वजनिक जीवन में शीघ्र वापसी की कामना की। वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नवीन पटनायक के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी।
--आईएएनएस
एकेएस/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.