नकली दवाओं पर सख्त हुए सीएम धामी, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

नकली दवाओं पर सख्त हुए सीएम धामी, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

नकली दवाओं पर सख्त हुए सीएम धामी, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

author-image
IANS
New Update
नकली दवाओं पर सख्त हुए सीएम धामी, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

देहरादून, 7 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड में नकली दवाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है। रविवार को उन्होंने फिर से दोहराया कि लोगों को नकली दवाइयां किसी भी हालत में नहीं मिलनी चाहिए। अगर कोई दोषी पाया जाएगा या पकड़ा जाएगा, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे।

Advertisment

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून के जैन भवन में आयोजित उत्तराखंड समग्र जैन समाज सम्मेलन में हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुष्कर सिंह धामी ने कहा, जैन सिद्धांतों का हमारी संस्कृति और दर्शन में विशेष स्थान है। जैन धर्म में सभी जीवों के कल्याण की भावना निहित है और अहिंसा जैन धर्म का मूल आधार है। जैन धर्म ने पूरे विश्व को यह शिक्षा दी है कि अहिंसा वीरों का धर्म है।

इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नकली दवाइयों का मामला यह बड़ा गंभीर विषय है। हमें जगह-जगह पर नकली दवाओं को लेकर शिकायत मिल रही है। हमने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ हम कठोर कार्रवाई करेंगे। सीएम धामी ने कहा कि लोगों को नकली दवाइयां किसी भी हालत में नहीं मिलनी चाहिए।

इससे पहले, शनिवार को सीएम धामी ने शासकीय आवास में बैठक के दौरान अधिकारियों को नकली दवाइयों के निर्माण और बिक्री पर सख्त रोक लगाने के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी थी।

उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश में व्यापक स्तर पर स्वदेशी अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सरकारी खरीद में स्वदेशी उत्पादों और उपकरणों को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही सरकारी कार्यक्रमों और आयोजनों में स्थानीय उत्पादों के अधिकतम उपयोग को सुनिश्चित किया जाए।

सीएम धामी ने यह भी कहा, हमारी सरकार ने अपने दृष्टि पत्र में जनता से किए गए अनेक वादों को बीते 4 सालों में पूरा किया है। गतिमान कार्यों को भी समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं।

--आईएएनएस

डीसीएच/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment