नैनीताल : धनगढ़ी नाले के पास हादसा, दो शिक्षकों की मौत, चार लोग घायल

नैनीताल : धनगढ़ी नाले के पास हादसा, दो शिक्षकों की मौत, चार लोग घायल

नैनीताल : धनगढ़ी नाले के पास हादसा, दो शिक्षकों की मौत, चार लोग घायल

author-image
IANS
New Update
नैनीताल : धनगढ़ी नाले के पास दर्दनाक हादसे में दो शिक्षकों की मौत, चार अन्य घायल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नैनीताल, 11 अगस्त (आईएएनएस)। रामनगर से 22 किलोमीटर दूर धनगढ़ी नाले के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर सोमवार को एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो शिक्षकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।

Advertisment

सड़क हादसा उस वक्त हुआ, जब धनगढ़ी नाले के पास कुछ लोग बरसाती नाले का जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार बस ने छह लोगों को रौंद दिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मृतक शिक्षक थे।

घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय धनगढ़ी नाले के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थीं। लोग नाले का पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में एक बस आई और सीधे इन लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई।

प्रथम दृष्टया हादसे की वजह बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है, हालांकि इस संबंध में तकनीकी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतकों में से एक की पहचान सुरेंद्र सिंह पंवार (53 वर्ष) (पुत्र बिशन सिंह पंवार, निवासी गंगोत्री विहार, कानिया, रामनगर) और दूसरे की पहचान वीरेंद्र शर्मा (42 वर्ष) (पुत्र देवीदत्त शर्मा, निवासी मानिला विहार, चोरपानी, रामनगर) के रूप में हुई है।

हादसे में चार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन शिक्षक हैं। घायलों में सत्य प्रकाश, दीपक शाह, और सुनील राज शामिल हैं। वहीं, एक अन्य ललित पांडे घायल हुए हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से तुरंत रामनगर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया।

रामनगर की तहसीलदार मनीषा मारकाना ने बताया, हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है। प्रथम दृष्टया बस के ब्रेक फेल होने की बात सामने आई है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही सही कारण स्पष्ट होगा।

इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि धनगढ़ी नाले के पास बरसात के मौसम में हर साल पानी का स्तर बढ़ने से खतरा बढ़ जाता है।

--आईएएनएस

एससीएच/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment