नागपुर से 9 अगस्त को मंडल यात्रा की शुरुआत, शरद पवार हरी झंडी दिखाएंगे : अनिल देशमुख

नागपुर से 9 अगस्त को मंडल यात्रा की शुरुआत, शरद पवार हरी झंडी दिखाएंगे : अनिल देशमुख

नागपुर से 9 अगस्त को मंडल यात्रा की शुरुआत, शरद पवार हरी झंडी दिखाएंगे : अनिल देशमुख

author-image
IANS
New Update
Anil Deshmukh.

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अनिल देशमुख ने कई अहम मुद्दों पर बयान दिया। उन्होंने नागपुर से शुरू होने वाली मंडल यात्रा, अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ और भारत के वैश्विक नेतृत्व की भूमिका पर बात की।

Advertisment

अनिल देशमुख ने आईएएनएस के साथ बातचीत में बताया कि 9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर एनसीपी की ओर से मंडल यात्रा निकाली जा रही है, जिसकी शुरुआत नागपुर से होगी। इस यात्रा को पार्टी प्रमुख शरद पवार हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

उन्होंने कहा, जब देश के प्रधानमंत्री वीपी सिंह थे, तब उन्होंने मंडल आयोग की घोषणा की थी। उस समय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शरद पवार थे। उन्होंने इस आयोग की सिफारिशों को महाराष्ट्र में लागू किया, जिससे ओबीसी (पिछड़ा वर्ग) को आरक्षण मिला। यह पहल करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य बना और इसका सीधा लाभ ओबीसी समाज को मिला।

देशमुख ने यह भी कहा कि यह यात्रा शरद पवार के ओबीसी समाज के लिए किए गए योगदान को जनता तक पहुंचाने के लिए निकाली जा रही है। जब यह मंडल आयोग लागू किया गया, तब कुछ राजनीतिक दलों ने इसका विरोध किया और कमंडल यात्रा निकाली। इन पार्टियों ने वीपी सिंह की सरकार भी गिरा दी थी। आज वही लोग सत्ता में हैं। यह सच्चाई जनता को जाननी चाहिए, इसलिए मंडल यात्रा जरूरी है।

अनिल देशमुख ने बताया कि यह यात्रा सिर्फ आरक्षण पर नहीं, बल्कि किसानों, महिलाओं, युवाओं और कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को उजागर करने के लिए महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में जाएगी।

अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को लेकर देशमुख ने कहा कि भारत ने साफ कर दिया है कि वह अमेरिका के दबाव में नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा, अमेरिका कह रहा है कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदे, लेकिन खुद अमेरिका रूस से यूरेनियम समेत कई चीजें खरीदता है। ऐसे में भारत पर रोक लगाना पूरी तरह गलत है।

प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान का समर्थन देते हुए अनिल देशमुख ने कहा, कोई भी नहीं चाहता कि भारत अमेरिका के सामने झुके। प्रधानमंत्री ने जो बात कही है, उसके पीछे पूरा देश खड़ा है।

भारत ग्लोबल लीडर बनकर उभर रहा है। यह सवाल पूछे जाने पर देशमुख ने कहा, आने वाले समय में राजनीति किस दिशा में आगे बढ़ती है, यह देखना होगा।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment