/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508243489997-733836.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बिहार में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लोगों के हित में बताया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है, लोगों को वोट देने के अधिकार से वंचित करने की साजिश रची जा रही है। इसलिए, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के माध्यम से लोगों के संवैधानिक अधिकार को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
बिहार में ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता तेजस्वी यादव ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं। दोनों नेताओं का दावा है कि भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलकर बिहार में लोगों के वोटों पर डाका डाल रही है। लेकिन, वे अधिकार को छीनने नहीं देंगे। वहीं, एनडीए में शामिल घटक दलों का कहना है कि राहुल और तेजस्वी की इस यात्रा से बिहार के वोटरों पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। क्योंकि, एसआईआर के जरिए फर्जी वोटरों को वोटर लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वैध मतदाता का वोट नहीं कटा है।
जीतू पटवारी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कहा कि महाराष्ट्र में वोट चोरी की गई। मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भ्रष्ट तरीके से सरकारें बनाई गईं। उन्होंने एक नई चिंता जताई कि अब मतदाता प्रवास के जरिए वोटों को एक विधानसभा से दूसरी में स्थानांतरित किया जा रहा है, जिससे लोकतंत्र और आम नागरिकों के अधिकार खतरे में हैं।
पटवारी ने कहा कि कांग्रेस इन अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ रही है।
गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे सांसदों को हटाने के प्रस्ताव वाले विधेयक पर कहा, भाजपा और उसके सहयोगियों के सभी भ्रष्ट लोगों को पहले जेल भेजा जाना चाहिए। तभी, कोई कानून लाना चाहिए, तभी इनकी कथनी और करनी में अंतर सही मायने में स्पष्ट होगा।
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सभी जिला अध्यक्षों के लिए दिल्ली में प्रशिक्षण बैठक आयोजित की। जीतू पटवारी ने कहा कि संगठन सृजन के माध्यम से जो हमारे जिला अध्यक्ष बने हैं। उनकी मुख्य भूमिका समन्वय स्थापित करना, सभी को एक साथ नेतृत्व प्रदान करना है। मध्यप्रदेश में पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या है। पार्टी की विचारधारा के साथ ही हम प्रदेश में आने वाले चुनावों में कैसे जीत हासिल कर पाए, इसकी रूपरेखा तैयार करनी है।
उन्होंने कहा कि बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत अन्य वरिष्ठ नेता इन सभी बिंदुओं पर जिला अध्यक्षों के साथ चर्चा करेंगे।
--आईएएनएस
डीकेएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.