म्यांमार में आम चुनाव का दूसरा दौर शुरू

म्यांमार में आम चुनाव का दूसरा दौर शुरू

म्यांमार में आम चुनाव का दूसरा दौर शुरू

author-image
IANS
New Update
म्यांमार में आम चुनाव का दूसरा दौर शुरू

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 11 जनवरी (आईएएनएस)। स्थानीय समय के अनुसार, 11 जनवरी की सुबह 6:00 बजे, म्यांमार ने अपने बहुदलीय लोकतांत्रिक चुनाव का दूसरा दौर शुरू किया।

Advertisment

म्यांमार के संघीय चुनाव आयोग ने बताया कि आम चुनाव तीन दौर में बंटा हुआ है। वोटिंग का पहला दौर 28 दिसंबर, 2025 को 102 टाउनशिप में हुआ था। दूसरा दौर 100 टाउनशिप में होगा और तीसरा दौर 25 जनवरी को 63 टाउनशिप में होगा।

संघीय चुनाव आयोग के मुताबिक, 57 राजनीतिक पार्टियों के लगभग 5,000 उम्मीदवार प्रतिनिधि सभा (निचला सदन), हाउस ऑफ नेशनलिटीज (उच्च सदन) और संघीय संसद की राज्य और क्षेत्रीय विधानसभाओं में सीटों के लिए मुकाबला करेंगे।

चुनाव में संघीय संसद, राज्य और क्षेत्रीय विधानसभाओं के सदस्य चुने जाएंगे। नई संघीय संसद फिर एक नए प्रेसीडेंट को चुनेगी, जो एक नई संघीय सरकार बनाएगा।

बता दें कि म्यांमार का पिछला आम चुनाव नवंबर 2020 में हुआ था।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment