मुजफ्फरपुर, 15 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को लेकर घमासान मचा है। विपक्षी दल के नेता सत्यापन के दस्तावेजों में आधार कार्ड, राशन कार्ड जैसे कई पहचान पत्र के मान्य न होने को लेकर सवाल उठा रहे हैं। वहीं मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान मुजफ्फरपुर में आधार कार्ड का नंबर लेकर फॉर्म में भरा जा रहा है।
मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य कर रहे बीएलओ और वार्ड-16 के निरीक्षक ने बताया हम लोग शुरू से ही मतदाता सूची पुनरीक्षण में आधार का नंबर लेकर फॉर्म में भर रहे हैं।
बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित वार्ड संख्या 16 के बूथ नंबर 80 के कनिज जोहरा ने बताया हम लोग शुरू से ही आधार कार्ड का नंबर लेकर फॉर्म भर रहे हैं, जिनके पास आधार नहीं है उनका बर्थ सर्टिफिकेट या पढ़े हैं तो बोर्ड परीक्षा का मार्कशीट और अन्य कागजात के आधार पर फॉर्म भर रहे हैं। हमारे वार्ड में 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है।
वहीं वार्ड-16 के निरीक्षक राम शंकर झा ने बताया कि मेरे अधीन सात बूथ हैं, जिसका काम मैं देख रहा हूं, लगभग बूथ पर काम पूरा हो चुका है और सभी जगह आधार नंबर लेकर फॉर्म भरा गया है। आधार कार्ड नहीं लेने की बात अफवाह है, शुरू से ही फॉर्म में आधार का कॉलम है और उसमें आधार नंबर भरा जा रहा है। जिसके पास आधार नहीं है उनके अन्य कागजात को लेकर फॉर्म भरा जा रहा है। मेरे वार्ड में लगभग काम पूरा हो चुका है, उन्हीं लोगों का नहीं हुआ है जो बाहर हैं या जो इलाज कराने बाहर गए हैं।
उन्होंने कहा कि हम लोग उन लोगों का भी इंतजार कर रहे हैं, जो बाहर हैं। वह आ जाएं तो उनका भी मतदाता पुनरीक्षण में फॉर्म भर दिया जाए। इसके अलावा कई मतदाताओं से बात हुई है, उन लोगों ने बताया कि कोई परेशानी नहीं हुई जिनका आधार था उनका आधार लेकर मतादाता सूची पुनरीक्षण का फॉर्म भरा गया और जिनका आधार नहीं था, उनका सर्टिफिकेट लेकर फॉर्म भर दिया गया।
--आईएएनएस
एएसएच/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.