मुजफ्फरपुर में 5 बच्चों की डूबने से मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा

मुजफ्फरपुर में 5 बच्चों की डूबने से मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा

मुजफ्फरपुर में 5 बच्चों की डूबने से मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा

author-image
IANS
New Update
मुजफ्फरपुर में 5 बच्चों की डूबने से मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 18 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के खंगुराडीह-बंधपुरा झील में नहाने के दौरान पांच बच्चों की डूबने से हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।

Advertisment

इस हादसे को मुख्यमंत्री ने अत्यंत दुखद बताया और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री ने हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अविलंब अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर ने परिजनों को राशि का भुगतान चेक के माध्यम से कर दिया है।

मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के गोरधुआ चौर में मछली पकड़ने के लिए बाड़ बना हुआ था। उसी के बांस पर चढ़कर चौर के पानी में छलांग लगाकर बच्चे स्नान कर रहे थे। इसी क्रम में एक लड़का पानी में डूबने लगा, उसे बचाने में एक-एक कर सभी डूबते चले गए।

चार घंटे की मशक्कत के बाद पांचों लड़कों के शव पानी से निकाले गए। पांचों की उम्र 13 से 14 साल के बीच है। सभी मृतक खंगुराडीह गांव के रहने वाले थे। खंगुराडीह में एक ही टोला के पांच किशोरों की डूबने से हुई मौत से गांव में मातम पसरा है।

मृतकों की पहचान मोहम्मद अनस, मोहम्मद हिदायतुल्ला, मोहम्मद हमजा अली, मोहम्मद रहमान और मोहम्मद अबू तालिम के रूप में की गई है।

ग्रामीणों के मुताबिक, करीब 25 साल पहले भी यहां नाव दुर्घटना में सात लोगों की मौत हुई थी। इसमें दो बच्चे भी शामिल थे। बताया जाता है कि बारिश के मौसम में सभी नदियों और तालाबों का जलस्तर बढ़ा हुआ है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment