/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509093504756-529669.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
मुंबई, 9 सितंबर (आईएएनएस)। मुंबई के वकोला इलाके में एक 48 वर्षीय व्यक्ति को विवाहिता के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
महिला के मुताबिक, आरोपी ने उसकी अश्लील तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी दी और पैसे ऐंठने की कोशिश की।
महिला की शिकायत पर वकोला पुलिस ने आरोपी अपोलो फर्नांडिस को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे मामले के संबंध में गंभीरता से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, महिला एक निजी कंपनी में काम करती है। महिला ने बताया कि आरोपी फर्नांडिस उसका परिचित था। कुछ महीनों पहले दोनों की मुलाकात हुई। इस दौरान उसने महिला की निजी और अश्लील तस्वीरें ले लीं।
पीड़िता ने बताया कि कुछ समय बाद फर्नांडिस ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर महिला से पैसे मांगे। पहले तो महिला ने डर के मारे कुछ पैसे दे दिए, लेकिन जब धमकियां बढ़ गईं, तो उसने हिम्मत जुटाई और वकोला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
महिला के बयान पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। उसके बयानों की पुष्टि के लिए मोबाइल फोन, मैसेज और अन्य डिजिटल सबूतों की जांच की गई। प्रारंभिक जांच में फर्नांडिस के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया।
इसके अलावा, पुलिस ने आरोपी के फोन से अश्लील तस्वीरें और धमकी भरे मैसेज बरामद किए, जो उसके अपराध को साबित करते हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लेने की मांग की जाएगी।
पुलिस ने महिलाओं को सलाह दी है कि ऐसी धमकियां मिलने पर तुरंत थाने या हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करें। वकोला पुलिस ने कहा कि जांच में आरोपी के अन्य संभावित अपराधों का भी पता लगाया जा रहा है।
--आईएएनएस
एसएचके/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.