/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509083504036-823423.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
मुंबई, 8 सितंबर (आईएएनएस)। गणेश विसर्जन की पूर्व संध्या पर मुंबई के शिवाजी नगर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। दो गुटों के बीच पहले पेट्रोल कौन भरवाएगा इस बात को लेकर झगड़ा हो गया, जो चाकू और धारदार हथियारों से हमले में बदल गया।
घटना के बाद मुंबई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। चूंकि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई, पुलिस स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गणेशोत्सव के जश्न में डूबे शहर में विसर्जन की तैयारियां जोरों पर थीं। शिवाजी नगर के एक व्यस्त पेट्रोल पंप पर दो वाहनों वाले गुट पहुंचे। कतार में जगह को लेकर बहस शुरू हुई।
एक गुट ने कहा, हम पहले आए हैं, पहले हमारा पेट्रोल भरो। दूसरे गुट ने इनकार कर दिया, जिससे गाली-गलौज हुई। देखते ही देखते मामला हाथापाई पर उतर आया। एक पक्ष के सदस्यों ने चाकू और रॉड जैसे हथियार निकाल लिए और दूसरे गुट पर हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमले में दो-तीन लोग घायल हुए, लेकिन कोई गंभीर चोट नहीं लगी। पेट्रोल पंप पर मौजूद लोग डर के मारे भाग खड़े हुए। हमलावर मौके से फरार हो गए।
पंप के मालिक ने बताया, रात का समय था, भीड़ कम थी। लेकिन, झगड़ा इतनी तेजी से बढ़ा कि हम कुछ कर ही न पाए।
वहीं, प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया है। शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, फुटेज में हमलावरों के चेहरे साफ दिख रहे हैं। हम जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे, चूंकि पीड़ित पक्ष ने अभी शिकायत नहीं दी, इसलिए हम सुओ मोटो धाराओं के तहत केस दर्ज करेंगे।
पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी है और संदिग्धों को हिरासत में ले रही है।
--आईएएनएस
एसएचके/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.