मुंबई : नेवी कर्मचारी से राइफल और गोलियां चुराने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

मुंबई : नेवी कर्मचारी से राइफल और गोलियां चुराने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

मुंबई : नेवी कर्मचारी से राइफल और गोलियां चुराने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

author-image
IANS
New Update
Maharashtra

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 10 सितंबर (आईएएनएस)। मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक नेवी कर्मचारी की राइफल और गोलियां चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

Advertisment

दोनों आरोपियों को तेलंगाना के आसिफाबाद जिले से पकड़ा गया। गिरफ्तार लोगों के नाम राकेश दुबला और उमेश दुबला हैं, जो एक ही गांव से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ला रही है।

यह घटना 6 सितंबर की रात को हुई, जब एक संवेदनशील रक्षा क्षेत्र नेवी नगर में एक शख्स नेवी की वर्दी पहनकर अंदर घुसा। उसने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी से कहा कि वह उसे शिफ्ट से राहत देने आया है। भरोसा दिलाकर उसने कर्मचारी की राइफल और गोलियां ले लीं। इसके बाद उसने हथियार और गोलियां कंपाउंड के बाहर फेंक दीं। बाहर उसका साथी पहले से मौजूद था, जिसने राइफल और गोलियां उठा लीं।

इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए और तेलंगाना भाग निकले।

क्राइम ब्रांच ने इस वारदात की जानकारी मिलते ही जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की मदद से आरोपियों का पीछा किया और उन्हें तेलंगाना में दबोच लिया।

जांच में पता चला कि दोनों ने नेवी की वर्दी का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। नेवी और पुलिस अधिकारियों ने घटना को गंभीर माना, क्योंकि रक्षा क्षेत्र में ऐसी वारदात खतरा हो सकती है।

पुलिस के मुताबिक, राकेश और उमेश ने पहले से योजना बनाई थी। उन्होंने नेवी कर्मचारी को धोखा देकर हथियार चुराए और भागने की कोशिश की। लेकिन, क्राइम ब्रांच की सतर्कता से उनकी यह चाल नाकाम हो गई। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता चल सके कि उनके हथियार चुराने का मकसद क्या था और उनके पीछे कोई गैंग तो नहीं था।

नेवी और स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई की तारीफ की है। पुलिस ने कहा कि दोनों को मुंबई लाने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

--आईएएनएस

एसएचके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment