/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508233489518-994824.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
मुंबई, 23 अगस्त (आईएएनएस)। मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कुशीनगर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22537) के थर्ड एसी कोच (बी2) के शौचालय में कूड़ेदान से एक तीन साल के बच्चे का शव बरामद किया गया। इस घटना ने रेलवे और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है।
प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट सूरत में कराई गई थी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह घटना शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे तब सामने आई, जब ट्रेन एलटीटी के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंची। नियमित सफाई के दौरान एक सफाई कर्मी ने कोच के शौचालय के कूड़ेदान में बच्चे का शव देखा और तुरंत अधिकारियों को सूचना दी।
मुंबई रेलवे जीआरपी कमिश्नर राकेश कलासागर ने बताया कि शव 3 वर्षीय बालक का है, जिसके गले और चेहरे पर कट के निशान पाए गए हैं। शव को उल्टा रखा गया था, जो एक अत्यंत दुखद और चौंकाने वाली स्थिति थी। पुलिस ने शव को तुरंत कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि सूरत के अमरोली में दो दिन पहले बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट कराई गई थी। सूरत पुलिस ने वहां अपहरण का मामला दर्ज किया था। जांच में सामने आया कि बच्चा अपने चचेरे भाई के साथ आखिरी बार देखा गया था। इस संबंध में सूरत की अमरोली पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंची है और स्थानीय जीआरपी के साथ मिलकर मामले की तहकीकात कर रही है।
कमिश्नर कलासागर ने बताया कि बच्चे के शरीर पर नाक और गले के पास कट के निशान मिले हैं, जो हत्या की ओर इशारा करते हैं। हालांकि, हत्या का सटीक कारण और मकसद अभी स्पष्ट नहीं है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से और जानकारी मिलने की उम्मीद है। प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद को हत्या का संभावित कारण माना जा रहा है।
मामले की जांच के लिए जीआरपी, आरपीएफ और सूरत पुलिस की संयुक्त टीमें गठित की गई हैं। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और एलटीटी का स्टाफ मौके पर मौजूद है। बच्चे के परिवार को सूचित कर दिया गया है और वे मुंबई पहुंच चुके हैं। पुलिस ने हत्यारे की पहचान और मकसद का पता लगाने के लिए गहन जांच शुरू कर दी है।
--आईएएनएस
एकेएस/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.