मुंबई : खेतवाडी में 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर सजा गणपति पंडाल, देशभक्ति की अद्भुत झलक

मुंबई : खेतवाडी में 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर सजा गणपति पंडाल, देशभक्ति की अद्भुत झलक

मुंबई : खेतवाडी में 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर सजा गणपति पंडाल, देशभक्ति की अद्भुत झलक

author-image
IANS
New Update
मुंबई : खेतवाडी में 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर सजा गणपति पंडाल, देशभक्ति की अद्भुत झलक

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 27 अगस्त (आईएएनएस)। गणेशोत्सव के अवसर पर मुंबई एक बार फिर भक्ति और उत्साह से सराबोर है। शहर के खेतवाडी इलाके में इस बार गणपति बप्पा को एक अलग और बेहद अनोखे रूप में प्रस्तुत किया गया है। खेतवाडी में गणेश उत्सव में ऑपरेशन सिंदूर की थीम को रखा गया है।

Advertisment

इस थीम में बप्पा को देशभक्ति के प्रतीक रूप में सजाया गया है। उनकी विशाल मूर्ति में एक हाथ में सिंदूर और दूसरे हाथ में सुदर्शन चक्र को रखा गया है, जबकि वे पूरे गौरव के साथ तिरंगा लहराते हुए खड़े हैं।

यह स्वरूप उस साहसी कार्रवाई की याद दिलाता है जब पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। खेतवाडी मंडल ने इसी भावना को आधार बनाकर इस वर्ष की गणपति मूर्ति तैयार की है।

मंडल के आयोजकों का कहना है कि इस थीम के माध्यम से वे बप्पा को एक रक्षक और राष्ट्र-सेवक के रूप में दिखाना चाहते थे, जो न सिर्फ भक्तों के दुख हरते हैं, बल्कि देश की रक्षा के लिए भी तत्पर हैं। आयोजकों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हमने गणेश प्रतिमा के साथ राफेल विमान को रखा है।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उन्होंने कहा कि आज का हिंदुस्तान बिल्कुल अलग है और अलग तरीके से सोचता है। हमारा डिफेंस सेक्टर बहुत मजबूत हो चुका है।

इसी तरह महाराष्ट्र के पुणे में श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्रीमंत दगडूशेठ गणपति मंदिर की शोभायात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए और ढोल-ताशों की गूंज में बप्पा का स्वागत किया गया।

मुंबई के लालबागचा राजा के दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। गणेशोत्सव के दौरान प्रसिद्ध लालबागचा राजा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। दर्शन के लिए लंबी कतारें देखने को मिलीं और भक्तों में खासा उत्साह नजर आया। सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही है।

--आईएएनएस

डीसीएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment