मुंबई के डोंगरी इलाके में 26 साल के युवक की बेरहमी से हत्या, पुलिस कर रही जांच

मुंबई के डोंगरी इलाके में 26 साल के युवक की बेरहमी से हत्या, पुलिस कर रही जांच

मुंबई के डोंगरी इलाके में 26 साल के युवक की बेरहमी से हत्या, पुलिस कर रही जांच

author-image
IANS
New Update
मुंबई के डोंगरी इलाके में 26 साल के युवक की बेरहमी से हत्या, पुलिस कर रही जांच

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 30 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के डोंगरी इलाके में 26 साल के एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अरफात खान के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने अरफात की गला घोंटकर और पीट-पीटकर हत्या कर दी।

Advertisment

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

यह दिल दहला देने वाली घटना डोंगरी इलाके में घटी। स्थानीय लोगों ने अरफात को लहूलुहान हालत में देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, जब तक युवक को अस्पताल ले जाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

डोंगरी पुलिस थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राथमिक जांच से पता चला है कि अरफात पर पहले हमला किया गया और फिर रस्सी या इसी तरह की किसी चीज से उसका गला घोंटकर उसकी जान ली गई।

हत्या की वजह क्या थी और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं, इसे लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

आसपास की दुकानों, गलियों और इमारतों में लगे कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।

फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत की असली वजह की पुष्टि हो सके। साथ ही, तकनीकी जांच और मोबाइल रिकॉर्ड्स के आधार पर पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में जुटी है।

घटना की सूचना मिलते ही इलाके में तनाव फैल गया। स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। गुस्साए लोगों ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों का कहना है कि हत्या पुरानी रंजिश या लूटपाट के इरादे से हो सकती है, लेकिन सच्चाई जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी। मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है।

--आईएएनएस

वीकेयू/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment