मुंबई : महिला पुलिसकर्मियों के साथ रक्षा बंधन मनाने पहुंचे गृह राज्य मंत्री योगेश कदम

मुंबई : महिला पुलिसकर्मियों के साथ रक्षा बंधन मनाने पहुंचे गृह राज्य मंत्री योगेश कदम

मुंबई : महिला पुलिसकर्मियों के साथ रक्षा बंधन मनाने पहुंचे गृह राज्य मंत्री योगेश कदम

author-image
IANS
New Update
मुंबई :  महिला पुलिस कर्मियों के साथ रक्षा बंधन मनाने पहुंचे गृह राज्य मंत्री योगेश कदम

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 9 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर गोरेगांव पुलिस स्टेशन पहुंचकर महिला पुलिसकर्मियों से राखी बंधवाई। राज्य मंत्री ने इस दौरान महिला कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी।

Advertisment

मीडिया से बात करते हुए योगेश कदम ने कहा, मंत्री होने के नाते मैं जानता हूं कि हमारे विभाग में कार्यरत महिलाएं कड़ी मेहनत करती हैं। अपने परिवार से दूर रहते हुए लगातार राज्य की सेवा में तत्पर रहती हैं। सांगली, पुणे, कोल्हापुर और कोंकण जगहों से आकर महिलाएं मुश्किल परिस्थितियों में काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि मैं एक भाई के रूप में रक्षा बंधन मनाने और उनकी परेशानियां समझने-जानने का प्रयास करने आया हूं। हमारा प्रयास कार्य के दौरान उनकी परेशानियां कम करने और स्थितियां सरल बनाने का रहेगा।

हाल ही में मशहूर कमीडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर दूसरी बार हमला हुआ है। इसमें जिस गैंग का हाथ है, उसने मुंबई की कानून व्यवस्था को चुनौती देने की बात कही है।

योगेश कदम ने कहा, मुंबई पुलिस किसी भी तरह की तबाही, गैंगस्टर की गतिविधियों को रोकने और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।

उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि डरने की कोई जरूरत नहीं है। यदि किसी के पास किसी घटना या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी है, तो उसे तुरंत पुलिस को दें। पुलिस उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी। मुंबई पुलिस अनुभव, सतर्कता और त्वरित कार्रवाई में माहिर है, इसलिए नागरिकों को सहयोग करना चाहिए ताकि शहर में शांति और सुरक्षा कायम रखी जा सके।

--आईएएनएस

पीएके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment