मुंबई: देवनार में नशेड़ियों ने दो पुलिसकर्मियों पर चाकू से किया हमला, छह गिरफ्तार

मुंबई: देवनार में नशेड़ियों ने दो पुलिसकर्मियों पर चाकू से किया हमला, छह गिरफ्तार

मुंबई: देवनार में नशेड़ियों ने दो पुलिसकर्मियों पर चाकू से किया हमला, छह गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
मुंबई: देवनार में नशेड़ियों ने दो पुलिसकर्मियों पर चाकू से किया हमला, छह गिरफ्तार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 24 अगस्त (आईएएनएस)। मुंबई के देवनार इलाके में गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों पर नशेड़ियों के एक समूह ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार देर रात देवनार के अटलांटा गार्डन मैदान में हुई।

Advertisment

देवनार पुलिस स्टेशन के अनुसार, इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हवलदार भालेराव और सिपाही सूर्यवंशी एनडीपीएस कार्रवाई के लिए अटलांटा गार्डन मैदान पहुंचे थे। इसी दौरान चार से पांच नशेड़ियों ने अचानक उन पर चाकू से हमला कर दिया।

हमले में हवलदार भालेराव के कान पर गहरी चोट लगी, जबकि सिपाही सूर्यवंशी की छाती और पेट के बीच चाकू से वार किया गया। दोनों घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चेंबूर के सुराणा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर है और उनका इलाज चल रहा है।

देवनार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के कुछ ही घंटों के भीतर छह आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि हमलावर नशे की हालत में थे और उनके पास से गांजा और चाकू बरामद किए गए हैं।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक वो भी इसे लेकर फिक्रमंद रहते हैं और कई बार परेशान भी हो चुके हैं।

स्थानीय लोगों ने इस घटना पर चिंता जताते हुए इलाके में बढ़ते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की है। वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

--आईएएनएस

एकेएस/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment