/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508233489045-148056.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
मुंबई, 23 अगस्त (आईएएनएस)। मुंबई की पवई पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साइबर स्टॉकिंग और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि व्यक्ति ने ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रही एक 23 वर्षीय युवती की मां के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर फर्जी स्नैपचैट अकाउंट बनाया और युवती को निशाना बनाया।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रही है। फरवरी में उसे स्नैपचैट पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली, जिसमें उसकी मां की फोटो और नाम का इस्तेमाल किया गया था। यह सोचकर कि यह अकाउंट उसकी मां का है, युवती ने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। कुछ समय बाद, उस अकाउंट से उसे आपत्तिजनक संदेश मिलने लगे और उसकी निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दी गई।
युवती को तब शक हुआ जब उस अकाउंट से उसे अपनी ही एक आपत्तिजनक तस्वीर मिली, जिसे वह पहले कभी शेयर नहीं कर चुकी थी। डर और तनाव में आकर उसने अपनी मां को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता की मां ने पवई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 351(2) और आईटी एक्ट की धारा 66(सी) के तहत मामला दर्ज किया है। पवई पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने युवती को उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और परिवारजनों को भेजने की धमकी दी थी।
पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। फिलहाल आरोपी का इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पता ट्रेस किया जा रहा है, ताकि उसकी पहचान की जा सके।
मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अकाउंट को स्वीकार करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि जरूर करें, खासकर जब वह किसी परिचित का अकाउंट लगे लेकिन नया या असामान्य व्यवहार कर रहा हो।
--आईएएनएस
एसएचके/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.