/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508143481237-953435.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
रायगढ़, 14 अगस्त (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करते हुए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी किया। मुख्यमंत्री ने धरमजयगढ़ नगर पंचायत को 10 करोड़ रुपये और धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए सांसद राधेश्याम राठिया की मांग पर विभिन्न विकास कार्यों के लिए 50 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की।
इसके अलावा, छाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की घोषणा की गई।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि पर आयोजित संस्कृति रक्षा महासम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जूदेव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “मैंने 20 वर्षों तक दिलीप सिंह जूदेव के साथ राजनीति में काम किया। उनके प्रभावशाली व्यक्तित्व और धर्मांतरण के खिलाफ उनके अथक प्रयासों ने समाज में गहरा प्रभाव छोड़ा। उन्होंने कई परिवारों को हिंदू धर्म में वापस लाने का कार्य किया, जिसके लिए उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिली लेकिन वो अपने विचारों के प्रति अडिग रहे। उनका योगदान हमेशा प्रेरणादायी रहेगा।
मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले 20 महीनों में राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई सभी गारंटियों को पूरा किया है। उन्होंने महतारी वंदन योजना, किसानों को धान पर 3100 रुपये की बोनस राशि, और 18 लाख आवासों की स्वीकृति जैसे कार्यों का जिक्र किया।
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने जनता से किए गए हर वादे को निष्ठा के साथ पूरा किया है। हमारा प्रयास प्रदेश को विकसित राज्य बनाना है। डबल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। हमारी सरकार ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है।
धर्मांतरण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री साय ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार इस समस्या से निपटने के लिए विधानसभा में कठोर कानून लाएगी। राज्य में सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान की रक्षा के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।
उन्होंने आगे कहा कि आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर हर घर में तिरंगा फहराया जाए और ध्वज मार्च में भाग लिया जाए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को देश के विभाजन के दौरान झेली गई पीड़ा की याद दिलाना है।
--आईएएनएस
एकेएस/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.