New Update
/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508053473225-541787.jpeg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने साबरमती आश्रम पुनर्विकास परियोजना के कार्यों का निरीक्षण किया
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
अहमदाबाद, 5 अगस्त (आईएएनएस)। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में संचालित महात्मा गांधी साबरमती आश्रम पुनर्विकास परियोजना के कार्यों की समीक्षा की और स्थल का निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री ने दांडी मार्च की वर्षगांठ 12 मार्च 2024 को भूमिपूजन समारोह के साथ इस पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन किया था। इस परियोजना पर 1200 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। यह पुनर्विकास कार्य महात्मा गांधी साबरमती आश्रम स्मारक न्यास द्वारा 55 एकड़ में 1200 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस कार्य की प्रगति का विवरण प्राप्त करने के लिए मुख्य सचिव पंकज जोशी के साथ आश्रम का दौरा किया। महात्मा गांधी साबरमती आश्रम स्मारक न्यास के कार्यकारी परिषद अध्यक्ष आई. पी. गौतम और विशेष कार्याधिकारी आई. के. पटेल ने भ्रमण के दौरान महात्मा गांधी साबरमती आश्रम पुनर्निर्माण परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।
इस भ्रमण के दौरान, मुख्यमंत्री ने पुराने भवनों के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया और पूर्ण हो चुके तथा प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सोमनाथ छात्रावास, टेन ओर्डी, वणिक परिवारिनी चाली और आश्रमशाला जैसी इमारतों के कार्यों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने परियोजना में किए जा रहे बुनियादी ढांचे के कार्यों, जिनमें आगंतुकों के लिए आंतरिक सड़कें, जल निकासी और पेयजल व्यवस्था शामिल हैं, की समीक्षा की।
उन्होंने आश्रम में आने वाले पर्यटकों के लिए बनाई जाने वाली पार्किंग सुविधाओं, प्रवेश द्वार, फूड कोर्ट, आश्रम के विभिन्न पुनर्निर्मित खंडों और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर किए जा रहे कार्यों आदि का अवलोकन किया।
उल्लेखनीय है कि यह स्मारक भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी होगा और गांधीजी के विचारों की प्रभावशीलता को बढ़ाएगा। यहां, गांधीजी के दिव्य जीवन और आश्रम की गौरवशाली विरासत को दर्शाने वाली जानकारीपूर्ण प्रदर्शनियों के साथ-साथ, आगंतुक साबरमती आश्रम से पूज्य बापू द्वारा शुरू किए गए सत्याग्रह और स्वतंत्रता संग्राम को दर्शाने वाली इंटरैक्टिव प्रदर्शनियां भी देख सकेंगे।
--आईएएनएस
एएसएच/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.