'मुझे और मेरे परिवार को 6 साल तक भुगतना पड़ा', सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर बोले सत्येंद्र जैन

'मुझे और मेरे परिवार को 6 साल तक भुगतना पड़ा', सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर बोले सत्येंद्र जैन

'मुझे और मेरे परिवार को 6 साल तक भुगतना पड़ा', सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर बोले सत्येंद्र जैन

author-image
IANS
New Update
Delhi Health Minister,Satyendra Jain,press conference,New Delhi,Oct 2020

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चंडीगढ़, 4 अगस्त (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ लोक निर्माण विभाग में भर्ती मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को राउज एवेन्यू की विशेष अदालत ने स्वीकार कर लिया है। सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर आप नेता सत्येंद्र जैन की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को 6 साल तक भुगतना पड़ा है।

Advertisment

आप नेता सत्येंद्र जैन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, मेरे खिलाफ ये केस 29 मई, 2019 को 6 साल पहले दर्ज किया गया था। 30 मई 2019 को मेरे घर पर सीबीआई की रेड हुई थी और इस बात को प्रमुखता से उठाया गया। ये तक कहा गया कि सत्येंद्र जैन के घर सीबीआई की रेड हुई है और उस रेड के दौरान स्थिति ऐसी थी कि बच्चों के बैग को भी नहीं छोड़ा गया था। इसके अलावा, मेरी पत्नी का पर्स चेक किया गया और घर में मौजूद हर किसी का मोबाइल भी चेक किया गया था। आज सीबीआई ने कोर्ट में अपनी तरफ से एक एप्लिकेशन दाखिल की है। उसमें बताया गया कि मेरे खिलाफ करप्शन का कोई सुबूत नहीं मिला है।

उन्होंने कहा, भाजपा को मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिला, लेकिन इस केस के कारण 6 साल तक मुझे और मेरे परिवार को काफी कुछ भुगतना पड़ा। इस केस की जांच के लिए सीबीआई की एक टीम को लगा रखा था, लेकिन उन्हें क्या मिला? मुझे लगता है कि इस केस में 20 से 30 करोड़ तो सीबीआई के ही खर्च हो गए होंगे। इसके बावजूद उन्हें केस में कुछ नहीं मिला।

आप नेता सत्येंद्र जैन ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, दिल्ली में भाजपा की सरकार इस मुद्दे पर बन गई कि अगर केजरीवाल दोबारा आया तो उन्हें काम नहीं करने देंगे। चाहे उनके खिलाफ कितने भी केस करें, उन्हें काम करने नहीं दिया जाएगा। मुझे लेकर तो सरेआम यह भी कहा गया कि अगर जनता ने सत्येंद्र जैन को जिताया तो उसे दोबारा जेल भेज दिया जाएगा। शायद इसी वजह से जनता ने उन्हें (भाजपा) मौका दिया है। 27 साल के बाद भाजपा को दिल्ली की जनता ने चुना है। मैं उनसे इतना ही कहूंगा कि उन्हें कम से कम 27 महीने तो काम करना चाहिए। वह सिर्फ सीएजी रिपोर्ट को पेश करने में लगे हुए हैं। दिल्ली की सड़कों का हाल बेहाल है और जहां कारें चलती थीं, वहां अब नाव चलाने की नौबत आ गई है।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment