मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से कई यात्री घायल

मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से कई यात्री घायल

मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से कई यात्री घायल

author-image
IANS
New Update
मोतिहारी में भीषण हादसा, बस पलटने से कई यात्री घायल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मोतिहारी, 3 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत फोर लेन पर एक यात्री बस पलट गई, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisment

यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब राजस्थान नंबर की बस राजस्थान से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी और कोटवा के पास अचानक ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में काफी संख्या में यात्री सवार थे। जैसे ही बस कोटवा के पास पहुंची, अचानक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस हाईवे पर ही पलट गई।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को फौरन मोतिहारी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सदर अस्पताल के मैनेजर कौशल दुबे ने कहा, हमें इस हादसे की सूचना जिलाधिकारी (डीएम) की ओर से मिली। इसके बाद तुरंत अस्पताल में चार मेडिकल ऑफिसर और 20 ट्रेनी स्टूडेंट्स को तैनात किया गया। इमरजेंसी विभाग को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है। अभी तक 13 घायलों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। इनमें एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है, जिसे बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है। बाकी सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

हादसे के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। बताया जा रहा है कि बस चालक हादसे के समय शराब के नशे में रहा होगा। हालांकि, पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है और पुष्टि के बाद ही सही कारण सामने आएगा।

घटना के समय बस में मौजूद यात्री धर्मेंद्र पांडेय ने बताया, मैं सो रहा था, इसलिए हादसा कैसे हुआ, इसकी जानकारी मुझे नहीं है। जब नींद खुली, तब तक बस पलट चुकी थी और चारों ओर चीख-पुकार मची थी।

फिलहाल अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

--आईएएनएस

वीकेयू/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment