जयपुर का ऐतिहासिक मोती डूंगरी गणेश मंदिर, जहां उमड़ती है श्रद्धालुओं की आस्था

जयपुर का ऐतिहासिक मोती डूंगरी गणेश मंदिर, जहां उमड़ती है श्रद्धालुओं की आस्था

जयपुर का ऐतिहासिक मोती डूंगरी गणेश मंदिर, जहां उमड़ती है श्रद्धालुओं की आस्था

author-image
IANS
New Update
मोती डूंगरी मंदिर का इतिहास: राजघराने से जुड़ी अनोखी गाथा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जयपुर, 26 अगस्त (आईएएनएस)। देशभर में गणेशोत्सव की शुरुआत हो चुकी है और अलग-अलग राज्यों में भगवान गणेश के ऐसे कई मंदिर हैं, जहां बप्पा के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगता है। इन्हीं में एक मोती डूंगरी मंदिर है, जो जयपुर में स्थित है। भगवान गणेश को समर्पित यह मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध है।

Advertisment

इस मंदिर में प्रत्येक बुधवार को सैंकड़ों की संख्या में लोग पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं। ऐसी मान्यता है कि यहां आने वाले भक्तों की कामना पूरी होती है। भक्तों की भीड़ से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितना प्रसिद्ध मंदिर है।

जयपुर में यह मंदिर एक छोटी पहाड़ी पर स्थित है। यह पहाड़ी दूर से देखने में काफी छोटी दिखाई देती है। इसलिए इसे मोती डूंगरी मंदिर कहा जाता है। यहां अतीत में सवाई मान सिंह द्वितीय (जयपुर के अंतिम शासक) का आवासीय परिसर था।

बाद में यह राजमाता गायत्री देवी और उनके पुत्र जगत सिंह का निवास स्थान बना। यह महल अब इस राजपरिवार की निजी संपत्ति है और यहीं पर भगवान गणेश का यह प्रसिद्ध मंदिर है। यह इस क्षेत्र का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी है।

जानकारों के अनुसार, मावली (मेवाड़) के राजा जब एक लंबी यात्रा से अपने महल लौट रहे थे, वे अपने साथ भगवान गणेश की विशाल मूर्ति बैलगाड़ी में ले जा रहे थे। वे अपने महल के पास ही भगवान गणेश जी का मंदिर बनवाना चाहते थे। उन्होंने मन ही मन सोचा कि यह गाड़ी जहां रुकेगी वहीं पर वे मंदिर बनवाएंगे। तभी रास्ते में मोती डूंगरी की पहाड़ी की तलहटी में बैलगाड़ी रुक गई और आगे बढ़ी ही नहीं। इसे ईश्वर का संकेत मानकर उन्होंने वहीं पर मंदिर का निर्माण कराने का आदेश दिया। इस मंदिर को बनवाने की जिम्मेदारी सेठ जयराम पालीवाल को दी गई। उन्होंने मुख्य पुजारी महंत शिव नारायण जी की देखरेख में इस मंदिर का निर्माण शुरू किया और 1761 में यह मंदिर बनकर तैयार हुआ। इसे बनाने में करीब चार महीने का वक्त लगा था।

इस मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति बैठने की अवस्था में है। इसे सिंदूर से सजाया गया है। इसके पास में ही बिरला मंदिर भी है। यहां पर हर साल गणेश उत्सव में भक्तों का तांता लग जाता है। यह मंदिर भव्य वास्तुकला, ऐतिहासिक महत्व एवं धार्मिक आस्था का प्रतीक है और दुनियाभर में प्रसिद्ध है। भगवान गणेश को समर्पित होने के कारण, यह मंदिर अपने मनोरम स्थान और दर्शनीय दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है। दुनिया के लगभग हर कोने से लोग भगवान गणेश को अपनी श्रद्धा और प्रसाद अर्पित करने के लिए यहां आते हैं।

--आईएएनएस

जेपी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment