logo-image

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: बारबोरा स्पोताकोवा ने महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में जीता गोल्ड

चेक गणराज्य की बारबोरा स्पोताकोवा ने लंदन में जारी आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप में महिलाओं की भालाफेंक स्पर्धा में सोने पर कब्जा जमाया है।

Updated on: 09 Aug 2017, 05:08 PM

नई दिल्ली:

चेक गणराज्य की बारबोरा स्पोताकोवा ने लंदन में जारी आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप में महिलाओं की भालाफेंक स्पर्धा में सोने पर कब्जा जमाया है। मंगलवार को ओलम्पिक स्टेडियम में खेली गई स्पर्धा में 66.76 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर उन्होंने स्वर्ण हासिल किया।

इस स्पर्धा का विश्व रिकॉर्ड भी स्पोताकोवा के नाम है। उन्होंने 13 सितम्बर, 2008 को स्टटगार्ट में आयोजित प्रतियोगिता में 72.28 मीटर की दूरी तर भाला फेंक कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

और पढ़ेंः झूलन ने कोच से कहा था, मुझे विश्व कप टीम से निकाल दें

हालांकि, चैम्पियनशिप का रिकॉर्ड रूस की मारिया अबाकुमोवा के नाम है। उन्होंने 2011 में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 71.99 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर रिकॉर्ड कायम किया था।

इस स्पर्धा में रजत और कांस्य पदक चीन के नाम रहा। 2015 में खेली गई विश्व चैम्पियनशिप में रजत जीतने वाली चीन की हुई ल्यू इस बार कांस्य पदक अपने नाम कर सकीं। उन्होंने 65.26 मीटर भाला फेंक कर कांस्य जीता। चीन की लिंगवेई ली ने 66.25 मीटर की दूरी के साथ रजत जीता।