logo-image

बैडमिंटन: पी वी सिंधु ने पहली बार किया विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश

पीवी सिंधु ने चीन की चेन यूफेई को 21-13, 21-10 से हरा कर विश्व चैंपयिनशिप के महिला एकल फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Updated on: 27 Aug 2017, 03:26 AM

ऩई दिल्ली:

भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने चीन की चेन यूफेई को सेमी फाइनल में 21-13, 21-10 से हरा कर विश्व चैंपियनशिप के महिला एकल फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

सिंधु पहली बार विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची। इससे पहले दो बार सिंधु को सेमीफाइनल से आगे बढ़ने के मौका नहीं मिला था। इसके साथ ही उन्होंने अपना रजत पदक भी सुरक्षित कर लिया है। अब फाइनल में उनकी निगाह स्वर्ण पदक पर होंगी।

फाइनल मुकाबला रविवार दोपहर खेला जाएगा। फाइनल में सिंधु का मुकाबला जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा। ओकुहारा ने सेमीफाइनल में भारत की साइना नेहवाल को हरा कर अपनी जगह पक्की की है।

इस जीत के साथ ही सिंधु ने साल की शुरूआत में मलेशिया ओपन में चेन से मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया। सिंधु मैच की शुरूआत से ही चेन पर भारी पड़ी।

इसे भी पढ़ें: लिन डेन ने किया विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई